Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें कैप्‍टन अमरिंदर सिंह : प्रोफाइल
FILE
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा के सदस्‍य हैं और पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री हैं। उनका जन्‍म 11 मार्च 1942 को पटियाला में हुआ था।

26 फरवरी 2002 से 1 मार्च 2007 तक वे पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहे। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य हैं। कैप्‍टन सिंह पटियाला के महाराज यादविंदर सिंह के पुत्र हैं, उनकी माता का नाम मोहिंदर कौर था।

कैप्‍टन सिंह की पत्‍नी प्रणीत कौर भी एक राजनीतिज्ञ हैं और वर्तमान में विदेशी मामलों की समिति की राज्‍यमंत्री हैं। राजनीति में आने से पहले कैप्‍टन सिंह भारतीय सेना में थे। वे 1963 में भारतीय सेना में सम्‍मिलित हुए और 1965 की शुरुआत में उन्‍होंने सेना से इस्‍तीफ़ा दे दिया इसके बाद पाकिस्‍तान से युद्ध छिड़ जाने की संभावनाओं के चलते वे 1966 की शुरुआत में दोबारा सेना में शामिल हो गए और युद्ध समाप्‍ति के बाद दोबारा इस्‍तीफ़ा दे दिया।

1980 में उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 1984 में उन्‍होंने कांग्रेस से इस्‍तीफ़ा दे दिया और अकाली दल में शामिल हो गए। अकाली दल के प्रत्‍याशी के रुप में राज्‍यसभा का चुनाव जीतने के बाद वेराज्‍य के कृषि और वन मंत्री भी रहे।

आगे चलकर उन्‍होंने एक नए दल शिरोमणि अकाली दल (पंथिक) की स्‍थापना की। बाद में इस दल कांग्रेस का समर्थन किया और कैप्‍टन सिंह पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष घोषित किए गए। वह 1999 से 2002 तक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्‍यक्ष रहे और 2002 से 2007 तक पंजाब के मुख्‍यमंत्री रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi