Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुप्रिया सुले : प्रोफाइल

हमें फॉलो करें सुप्रिया सुले : प्रोफाइल
FILE
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस की प्रमुख राजनीतिज्ञ और बारामती की वर्तमान सासंद सुप्रिया सुले का जन्‍म 30 जून 1969 को पुणे (महाराष्‍ट्र) में हुआ। उनके पिता का नाम शरद पवार और माता का नाम प्रतिभा पवार है।

सेंट कोलंबिया स्‍कूल से स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त कर उन्‍होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी से स्‍नातक की डिग्री हासिल की है। उनका विवाह सदानंद बालचंद सुले से हुआ। शादी के बाद वे कुछ समय कैलिफ़ोर्निया में रही और इसके बाद कुछ समय इंडोनेशिया और सिंगापुर में रहने के पश्‍चात वे दोबारा मुंबई आकर बस गईं।

2006 में पहली बार वे राज्‍यसभा के लिए निर्वाचित की गईं। 2009 की लोकसभा में भी वे विजयी रहीं। और 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें विदेशी मामलों की समिति, ग्रामीण विकास समिति का सदस्‍य घोषित किया गया। 23 सितंबर 2009 को उन्‍हें महिला विकास समिति का सदस्‍य बनाया गया। और 7 अक्‍टूबर 2009 को उन्‍हें आचार समिति का सदस्‍य बनाया गया।

राजनीतिज्ञ होने के अतिरिक्‍त वह पवार पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्‍ट की अध्‍यक्ष भी हैं और कई सामाजिक संस्‍थाओं जैसे एनएबी विमन काउंसिल, नेहरू सेंटर (मुंबई), वाईबी चव्‍हाण केंद्र (मुंबई) और इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑन नोमेडिक एंड डि-नोटेड ट्राइब्‍स आदि की सदस्‍य भी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi