नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कृषि कानूनों पर अंतरिम रोक लगाने का फैसले किया। इस फैसले के बाद कृषि कानून का विरोध करने वाले वकील एमएल शर्मा ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे की जमकर सराहना की।
एडवोकेट शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चीफ जस्टिस एसए बोबडे की सराहना करते हुए उन्हें साक्षात भगवान बता डाला। शर्मा लगातार केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। उन्होंने इसे किसानों के खिलाफ बताया था।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इस मुद्दे का समाधान के लिए चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। इस कमिटी में भूपिंदर सिंह मान (अध्यक्ष बेकीयू), डॉ. प्रमोद कुमार जोशी (अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान), अशोक गुलाटी (कृषि अर्थशास्त्री) और अनिल धनवट (शिवकेरी संगठन, महाराष्ट्र) होंगे।