Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली में 4 किसान नेताओं की हत्या की 'साजिश', सिंघू बॉर्डर से एक गिरफ्तार

हमें फॉलो करें 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली में 4 किसान नेताओं की हत्या की 'साजिश', सिंघू बॉर्डर से एक गिरफ्तार
, शनिवार, 23 जनवरी 2021 (08:09 IST)
नई दिल्ली। प्रदर्शनकारी किसान नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान उनमें से चार लोगों की हत्या किए जाने और अशांति पैदा करने की साजिश रची गई है। किसानों ने साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक शख्‍स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
 
सिंघू बॉर्डर पर देर रात को प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने एक व्यक्ति को पेश किया, जिसने दावा किया कि उसकी टीम के सदस्यों को ट्रैक्टर रैली के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मी बनकर भीड़ पर लाठीचार्ज करने को कहा गया।
 
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह शख्स कह रहा है कि दो जगह हथियार दिए हैं, एक माखन भोग के पास, एक गली में। जैसे ही 26 जनवरी को ये (किसान) बढ़ने की कोशिश करेंगे। उसमें हम पहले शूट करेंगे रोकने की कोशिश करेंगे, अगर ये तब भी नहीं रुकते तो इनके घुटने में शूट करने का ऑर्डर है। पीछे से जो हमारी टीम होगी, 10 लड़के हैं, वो पीछे से शूट करेंगे, तो पुलिसवालों को ये लगेगा कि दिल्ली में किसानों ने ये चलाया है।
 
किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। किसान नेताओं ने इस शख्‍स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे जिनमें से अधिकतर पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं।
 
किसान संगठनों का आरोप है कि नए कृषि कानूनों से मंडी और एमएसपी खरीद प्रणालियां समाप्त हो जाएंगी तथा किसान बड़े कॉरपोरेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में 100 से 200 नेशनल गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में थी ड्यूटी