पंजाब में रोपड़ में आंदोलन कर रहे किसानों ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के काफिले को घेर लिया। खबरों के अनुसार, कंगना की कार पर हमला भी किया गया। अभिनेत्री अपने परिवार के साथ अपनी बहन का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मनाली जा रही थीं। इसी दौरान चंडीगढ़-ऊना हाईवे के पास उनकी कार को भीड़ ने घेर लिया।
खबरों के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पंजाब में उनकी कार को किसानों ने घेर लिया और कार पर हमला भी किया गया। कंगना ने कहा, अगर यहां पर पुलिस न हो तो खुलेआम लिंचिंग हो। इन लोगों पर शर्म आती है।
कंगना रनौत का आरोप है कि जब वो हिमाचल जाने के लिए किरातपुर साहिब के नजदीक स्थित बंगा साहिब में दाखिल हुईं तब उनकी कार को किसानों ने घेर लिया। इंस्टाग्राम पर कंगना ने लिखा, जैसे ही मैं पंजाब में दाखिल हुई एक भीड़ ने मेरी कार पर हमला किया। वो लोग कह रहे थे कि वो सभी किसान हैं।