Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गणतंत्र दिवस पर देशभर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे किसान : काका सिंह कोटड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गणतंत्र दिवस पर देशभर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे किसान : काका सिंह कोटड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जींद , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (21:50 IST)
Kaka Singh Kotra News : किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बृहस्पतिवार को दावा किया है कि 26 जनवरी को देशभर में किसान हजारों ट्रैक्टर के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे और इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बृहस्पतिवार को 59 दिन भी जारी है। डल्लेवाल को ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए ‘टीन शेड’ में स्थानांतरित कर दिया गया है।
 
कोटड़ा ने दावा किया, इस बार किसान ट्रैक्टर मार्च नहीं निकालेंगे बल्कि हजारों की संख्या में सड़कों पर अपने ट्रैक्टर के साथ निकलेंगे और टोल नाका, सांसदों के आवास, सरकारी गोदाम और बड़े मॉल के सामने टैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी में जो भी बाधा बनेगा उसके सामने किसान अपने ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करेंगे।
कोटड़ा ने दावा किया कि डल्लेवाल का आमरण अनशन बृहस्पतिवार को 59वें दिन भी जारी रहा लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। कोटड़ा के मुताबिक बुधवार को डल्लेवाल को ट्राली में बने तंबू से निकालकर बॉर्डर के पास जमीन पर बनाए गए ‘टीन शेड’ में स्थानांतरित कर दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत का स्वर्ण युग शुरू हो गया है : चंद्रबाबू नायडू