नई दिल्ली। राजधानी में भारी बारिश के कारण कुछ सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं। दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी पानी भर गया। यहां किसान कृषि कानून के विरोध में तंबू गाड़े हुए हैं।
इसी बीच राकेश टिकैत की एक फोटो सामने आई है। इसमें टिकैत अपने साथियों के साथ बैरिकेड्स के सामने पानी में बैठे नजर आ रहे हैं। दिल्ली से टिकैत की ये तस्वीर ऐसे समय आई है जब हरियाणा के करनाल में किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है।
करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किसानों का आंदोलन जारी था। टिकैत ने घोषणा की थी कि एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ही बातचीत दोबारा शुरू की जा सकती है। जिला सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों और सरकार के बीच शनिवार को सुलह हो गई।
बातचीत के बाद हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार 28 अगस्त को हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से इस घटना की न्यायिक जांच कराएगी।