Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान आंदोलन के चलते बढ़ाई गई सांसद हेमा मालिनी के वृंदावन स्थित घर की सुरक्षा

हमें फॉलो करें किसान आंदोलन के चलते बढ़ाई गई सांसद हेमा मालिनी के वृंदावन स्थित घर की सुरक्षा

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (22:19 IST)
मथुरा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के घर के बाहर सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। सांसद हेमा के वृंदावन स्थित ओमेक्स आवास पर पुलिस और पीएसी के जवानों को देखकर आसपास के लोग हैरान हो गए। चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा कि सांसद हेमा मालिनी मथुरा में नही है, फिर अचानक उनके घर के बाहर सुरक्षा क्यों बढ़ाई? 
किसान तीन कृषि कानून को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार और किसानों के बीच कृषि कानून को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। इसके चलते आंदोलनकारी किसानों ने सांसदो के घर को घेर कर प्रदर्शन की बात की है। सरकार किसी तरह का जोखिम नही उठाना चाहती है, जिस कारण उसने हेमा मालिनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। 
 
मथुरा से भाजपा सांसद चुने जाने के बाद हेमा मालिनी पर विपक्षी नेताओं ने उनके बाहरी होने और क्षेत्र में न रहने पर अंगुलियां उठाई थीं। इसके बाद सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन-छटीकरा रोड स्थित ओमेक्स में एक आवास खरीद लिया। आज हेमा मालिनी मथुरा में नहीं है और उनके आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 
सांसद हेमा के आवास पर न होने और पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हैरान थे, लेकिन जब इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन के समर्थन में सांसदों के आवास पर प्रदर्शन करने का एलान किया था। इसके चलते मथुरा प्रशासन ने हेमा मालिनी के आवास का सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है। ओमेक्स सिटी की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद कर्नाटक में 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक रात्रिकालीन कर्फ्यू