Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BKU नेता टिकैत बोले, कृषि कानूनों को लेकर किसान केंद्र से फिर बातचीत करने को तैयार

Advertiesment
हमें फॉलो करें BKU नेता टिकैत बोले, कृषि कानूनों को लेकर किसान केंद्र से फिर बातचीत करने को तैयार
, सोमवार, 24 मई 2021 (09:57 IST)
चंडीगढ़। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि किसान संगठन केंद्र के साथ बातचीत फिर शुरू करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर होनी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने से पहले किसानों के प्रदर्शन स्थल से हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

 
टिकैत मोहाली में अभय सिंह संधू के परिवार से मिलकर शोक जताने पहुंचे थे। स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के भतीजे संधू की हाल ही में कोविड के बाद आई जटिलताओं के कारण मौत हो गई। टिकैत ने कहा कि जब सरकार बात करना चाहेगी, संयुक्त किसान मोर्चा बात करेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन बातचीत केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने पर होनी चाहिए।
 
वहीं हरियाणा के हिसार में किसानों द्वारा आहूत प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिले में पिछले रविवार को हुई हिंसक झड़प के सिलसिले में 300 से ज्यादा किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद किसानों ने प्रदर्शन का आह्वान किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत बायोटेक जून से करेगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल! WHO जल्‍द देगा मंजूरी