Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है नया विंटर कलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या है नया विंटर कलेक्शन
WDWD
पुराने समय में कभी स्वेटर तो पुलोवर जैसे वुलन क्लॉथ्स सर्दी से बचाव का साधन मात्र हुआ करते थे। लोग एक बार जो स्वेटर खरीद लेते, उसे सालों-साल पहनते थे, पर इस आधुनिक युग में स्वेटरों के चलन के साथ-साथ विंटर वियर भी स्टेटस और फैशन सिंबल बन गया है। जिसमें ढेर सारी वैरायटी, डिजाइंस और डिफरेंट लुक में विंटर कलेक्शन इन दिनों बाजार में उपलब्ध है जिसे देखकर खरीदने वाला भी चकरा जाए कि आखिर खरीदें तो कौन-सा।

इस बदले-बदले माहौल में सर्दी से बचने के उपाय हेतु अनेक प्रकार के फैशनेबल, ट्रेंडी, कलरफुल और स्मार्ट लुक लिए हुए सभी कुछ है विंटर कलेक्शन में। तो आइए देखें क्या है नया-

* स्टाइलिश जेंट्स विंटर विय

एक समय वह भी था था जब बड़े उम्र के लोगों और लड़कों के लिए सिर्फ सिंपल से स्वेटर हुआ करते थे, वह भी घर में बनाए हुए, पर अ
webdunia
WDWD
जेंट्स विंटर कलेक्शन में ट्रेंडी और स्टाइलिश विंटर वियर मौजूद हैं। अकेले जैकेट ही बहुत तरह के आते हैं, जैसे फुल स्लीव्ज, हॉफ स्लीव्ज जैकेट, लेदर जैकेट, डेनिम जैकेट, इम्पोर्टेड व पैराशूट फैब्रिक जैकेट, रिवर्सिबल जैकेट आदि। इनके अलावा जेंट्स स्वेटर्स की भी वृहद श्रृंखला बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही पीटा रोल और कैशमेमो के स्वेटर युवाओं की खास पसंद बने हुए हैं। आजकल वुलन कैप और मफलर के भी बेहद आकर्षक सेट आने लगे हैं, जिन्हें स्वेटर या जैकेट से मैच कर भी पहना जा सकता है। यह कॉम्बिनेशन आपको बिलकुल ही डिफरेंट लुक देता है।

* शॉर्ट एंड ट्रेंडी

बच्चों और टीनएजर्स गर्म कपड़ों के मामले बहुत खुशनसीब होते हैं, क्योंकि सबसे अधिक वैरायटी के कपड़े उनके लिए ही मिलते हैं। बच्चों के लिए कलरफुल स्वेटर्स, लेदर-वुलन व फैंसी लुक जैकेट्स हैं तो टीनएजर्स के लिए सभी कुछ है शॉर्ट एंड ट्रेंडी, शॉर्ट जैकेट, शॉर्ट पुलोवर, शॉर्ट जिपर और शॉर्ट लेदर जैकेट वह भी खिलते हुए खूबसूरत रंगों में। बच्चों के लिए बेहतरीन कलेक्शन है, जिसमें चैनिल्ले स्वेटर और मफलर, स्वेटर विथ बटन, स्ट्रिप्स स्वेटर्स, डबल लेयर्ड स्कर्ट्‌स मौजूद है। सभी विंटर वियर बहुत ही ट्रेंडी और लेटेस्ट फैशन के अनुरूप हैं। ठंड से बचने के लिए विंटर स्पेशल सॉफ्ट मटेरियल गफी स्लिपर्स भी सभी के लिए हैं। साथ ही कैप, सॉक्स और हैंड ग्लब्ज भी बेहतरीन हैं।

* मेन्स एंड वुमन कलेक्श

webdunia
WDWD
वेस्टसाइड के विंटर कलेक्शन्स इस बार के बाजार में बिलकुल ही नए रंगों में छाए हुए हैं। वुमन विंटर कलेक्शन में फ्रंट जिप जैकेट, पॉन्चोनेक स्वेटर्स की विशाल रेंज उपलब्ध है। इसी प्रकार मेन्स कलेक्शन में हाईनेक स्वेटर्स विथ वुडन बटन्स, हाफ जिपर स्वेटर्स, स्ट्रेट कट जैकेट और फ्रंट ओपन जैकेट हैं।

* मॉडर्न लाँग को

युवतियों और महिलाओं द्वारा लाँग कोट बहुत अधिक पसंद किए जा रहे हैं। चटख रंगों और खूबसूरत डिजाइनों के ये कोट्स जींस-टॉप, साड़ी, सलवार-कमीज के साथ ही हर ड्रेस पर खूब फबते हैं। फर कॉलर वुलन कोट, फर कोट, स्वेड मटेरियल कोट, लेडीज कोट्स में असंख्य वैरायटी है।

इसके अलावा हर ड्रेस के मैचिंग कार्डिगन व शॉल भी हैं। आपकी ड्रेस पर जो वर्क है वही वर्क शॉल और कार्डिगन पर भी, जिससे ड्रेस की खूबसूरती बढ़ जाती है। शादियों में पहनने के लिए भी ट्रेडिशनल लुक के मॉडर्न कोट हैं। साथ ही बेहतरीन कश्मीरी, फेदर और वर्क वाली शॉलें भी हैं, जो आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है।

सर्दी के बढ़ते असर में बाजार में अनेकों प्रकार के फैशनेबल वुलन्स पहने लोग आपको मिल जाएँगे। जिन्हें देखकर आपका मन ललचाए बिना नहीं रह पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi