Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गरबा परिधान : पुरुषों के लिए

केडि़या है पारंपरिक गरबा परिधान

Advertiesment
हमें फॉलो करें गरबा परिधान

गायत्री शर्मा

ND
ND
आजकल फैशन के रंग से कोई त्योहार अछूता नहीं है। हर त्योहार पर बच्चों व युवाओं के लिए खासतौर पर पर्व विशेष के लिए ड्रेस के क्लेकशन बाजार में आते हैं, जो उस त्योहार पर आपकी मौज-मस्ती को दोगुना कर देते हैं।

गरबों को आमतौर पर गुजरातियों का त्योहार कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि नवरात्रि के दौरान गुजरात में वहाँ के पारंपरिक नृत्य 'गरबों' की धूम पूरे नौ दिनों तक अपने चरम पर रहती है। यहाँ के स्त्री-पुरुष दोनों ही पारंपरिक व फैशनेबल गरबा परिधानों को पहनकर सज-धजकर गरबा नृत्य करने जाते हैं।

चूँकि स्त्रियों के साथ पुरुष भी नौ दिनों तक गरबा पांडालों में गरबे खेलने जाते हैं। इसलिए इस दौरान उनकी पोषाखे भी खास होती है, जो स्पेशल गरबा नृत्य के लिए ही डिजाइन की जाती है।

गरबों में पुरुषों द्वारा जो गरबा परिधान पहना जाता है, उसे गुजराती भाषा में 'केड़‍िया' कहते हैं। केड़‍िया में छोटा घेर-घुमेर कुर्ता, धोती औरंग-बिरंगपगड़ी होती है, जिस पर कशीदाकारी का सुंदर काम किया जाता है।

गुजरात के पारंपरिक मिरर वर्क की खासियत यह होती है कि इसमें काँच को कपड़े पर चिपकाया नहीं जाता है बल्कि रंग-बिरंगे धागों से टाँका जाता है।
webdunia
केडि़यों पर की जाने वाली कशीदाकारी :
केड़‍ियों पर आमतौर पर 'ऊन-भरत वर्क' किया जाता है। यह गुजरात की पारंपरिक कशीदाकारी है। इस प्रकार की कशीदाकारी में रंग-बिरंगे ऊनों से कपड़े पर सुंदर डिजाइन बनाई जाती है।

केड़‍ियों पर किए जाने वाले इस वर्क में मोर, कलश, गरबा खेलते स्त्री-पुरुष आदि की आकृतियाँ कॉमन होती है, जो लगभग आपको सभी केड़‍ियों में देखने को मिल जाएगी।

इसके अलावा मिरर वर्क भी गुजरात का एक प्रचलित वर्क है। गुजरात के पारंपरिक मिरर वर्क की खासियत यह होती है कि इसमें काँच को कपड़े पर चिपकाया नहीं जाता है बल्कि रंग-बिरंगे धागों से टाँका जाता है। घेरदार केड़‍ियों व इसके साथ पहनी जाने वाली रेडिमेड धोती की पटलियों पर पगड़पर जब अलग-अलग आकार के रंग-बिरंगसुंदर काँच टाँके जाते हैं तो यह परिधान एक विशेष गरबा परिधान का रूप ले लेता है।

इस प्रकार के पारंपरिक गुजराती गरबा परिधानों को पहनकर जब आप गरबा नृत्य करते हैं तो आपका गरबा करने का मजा ही कुछ और होगा। हर लचक के साथ अपनी चमक का जादू बिखेरते ये गरबा परिधान आपको भीड़ से एक अलग पहचान देते हैं। तो क्यों न आप भी इस नवरात्रि में कुर्ते-पायजामे की बजाय एक बजाय केड़‍िया ट्राय करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi