अपनी उम्र की बाकी लड़कियों की तरह ही क्रिस्टीना भी चुलबुली, शरारती और मेकअप तथा अच्छे कपड़े पहनने की शौकीन हैं। इतनी शौकीन कि उन्होंने अपनी रचनात्मकता से अपने जैसों के लिए बकायदा एक ब्लॉग की शुरुआत कर डाली। अपने जैसों से मतलब यहाँ 'प्लस साइज़' के लोगों से है। जाहिर है कि आज जमाना छरहरी कायाओं वालों का है लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि प्लस साइज़ वालों को बदसूरत और बेढंगे कपड़े ही पहनने पड़ें!
डिजायनर ब्राँड्स तक ने अब विशेषतौर पर प्लस साइज़ डिजायनर ड्रेसेस बनाने शुरू कर दिए हैं। खैर.. तो हम बात कर रहे थे क्रिस्टीना की। पेशे से ग्राफिक डिजायनर अमेरिका की इस 24 वर्षीय युवती ने पिछले दिनों एक ब्लॉग की शुरुआत की है। इस ब्लॉग का नाम है 'म्यूज़िंग्स ऑफ अ फैटशियोनिस्ता' (एक 'खाती-पीती' फैशनपरस्त का चिंतन)। इस ब्लॉग पर वृहदकाय युवतियों, महिलाओं के लिए दुनियाभर की लेटेस्ट फैशन से जुड़ी सामग्री उपलब्ध है।
प्लस साइज़ डिजायनर वेयर के फैशन शो,प्लस साइज़ ब्राँड्स की जानकारी, मार्गदर्शन, अन्य इसी तरह के ब्लॉग्स, सलाहें तथा खूबसूरत पोशाकों के साथ मॉडल्स के फोटोग्राफ्स, जिनमें क्रिस्टीना मैडम खुद भी शामिल हैं... जैसी कई चीजें आपको इस ब्लॉग पर मिल जाएँगी। यहाँ आप चाहे जिस साइज़ की हों, हर तरह की फैशन ड्रेसेस पहनने का शौक पूरा कर सकती हैं। ईवनिंग गाऊन से लेकर, शॉर्ट ड्रेसेस, जंपसूट, स्कर्ट्स, पैंट्स, टॉप और एक्सेसरीज़ तक सबकुछ आपको यहाँ मिलेगा।
क्रिस्टीना के इस ब्लॉग से जुड़ने वालों की संख्या रोज बढ़ रही है।
ND
खुद को फैट एंड फैन्सी कहने वाली क्रिस्टीना की मानें तो प्लस साइज़ होना कोई गुनाह नहीं, आप जैसी भी हैं बस खुद से प्यार करें। जो चाहें वो पहनें और जैसे चाहें वैसे जिएँ। वे कहती हैं- 'मैंने हमेशा वही पहना जो मुझे अच्छा लगा। मैं कभी भी अपनी पसंद की ड्रेस को लेकर संशय में नहीं रही न ही उसे पहनकर घर से बाहर निकलने में मैंने संकोच किया।
मैं लोगों से यही कहती हूँ कि मैं कभी भी दुबली दिखने के लिए कपड़े नहीं पहनती बल्कि जैसी हूँ उसमें शानदार दिखने के लिए कपड़े पहनती हूँ।' मतलब यही कि आपका शरीर कुदरती तौर पर जैसा है उसे उसी रूप में सजाइए-सँवारिए। फिट रहना अच्छी बात है लेकिन दुबले दिखने के लिए शरीर पर अत्याचार मत कीजिए। फिर आपको सजाने के लिए अब तो डिजायनर ड्रेसेस भी हैं और क्रिस्टीना की सलाह तो आपके साथ है ही।