Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैशन : समर स्पेशल कॉटन फेब्रिक

मालिनी कुमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन
ND
हल्के-फुल्के सूती कपड़ों का मौसम आ गया है। इस मौसम में हवादार और पसीना सोखने की क्षमता रखने वाले कॉटन के कपड़े सबकी पहली पसंद बन जाते हैं। वैसे तो कॉटन मटेरियल और भी कई रूपों में वर्षभर कई तरह से फैशन का अंग बना होता है और आजकल कॉटन मिक्स मटेरियल भी काफी चलन में है, लेकिन 100 प्रतिशत कॉटन आपको खासतौर पर गर्मी के मौसम में आराम देने का काम करता है।

यही नहीं, इसके फूलों जैसे रंग तथा प्रिंट्स भी आपकी आंखों को सुकून देने का काम करेंगे। यूं तो कॉटन के सलवार-सूट्स, साड़ी, स्कर्ट्‌स सभी फैशन में हैं और आप किसी को भी चुन सकती हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे खासतौर पर कॉटन के कुर्तों, टॉप तथा शर्ट्स की।

जींस हो, लैगिंग्स हों या फिर घेरदार स्कर्ट..., कॉटन के टॉप, शर्ट्स या कुर्ते इन सबके साथ मैच करते हैं। प्रिंट्स, चेक्स, स्ट्राइप्स, प्लेन, चिकन, मलमल और एम्ब्राइडरी जैसे कई विकल्पों में ये तमाम वस्त्र फिट बैठते हैं। आजकल कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर घरेलू महिलाएं तक जींस और लैगिंग्स जैसे इजी फिट और आरामदायक विकल्प पहनना पसंद कर रही हैं।

ऐसे में मैचिंग के लिए कॉटन के शॉर्ट या लांग कुर्ते, सिंपल टॉप या शर्ट्स सबसे पहले चुने जाते हैं। यही कारण है कि बाजार में बटिक प्रिंट से लेकर फ्लोरल, एम्ब्रायडरी, क्रोशिए तथा अन्य प्रकार की लेस से सजे कॉटन कुर्तों तथा टॉप्स की बहार है। इनमें शॉर्ट, मीडियम और लांग तीन स्टाइल में से आप मनचाहा चुन सकती हैं।

webdunia
ND
यही नहीं, कांथा, चिकन तथा अन्य प्रकारों को भी कॉटन मटेरियल के साथ मिलाकर बेहद खूबसूरत तरीके से वस्त्रों में ढाला जाता है। इन्हें भी जींस, लैगिंग्स या चूड़ीदार और ट्राउज़र के साथ मैच करके पहना जा सकता है। इन टॉप्स को आप स्लीवलेस के अलावा शिफॉन स्लीव्स या हाफ स्लीव्स और थ्री-फोर्थ स्लीव्स के साथ चुन सकती हैं।

कुल मिलाकर इस गर्मी में आपके पास ढेर सारे विकल्प हैं। एक सामान्य कॉटन टॉप से लेकर डिजाइनर टॉप तक। बाजार में आपको डेढ़ सौ रुपए से हजारों रु. तक में अनेक वैराइटीज मिल सकती हैं। इन्हें वेस्टर्न अंदाज में पहनिए या फिर ठेठ देसी स्टाइल में... ये हर तरह से आप पर फबेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi