Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैशन सिंबल बना बेल्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
ND
फैशन की दुनिया में रोज नए एक्‍सपेरि‍मेंट हो रहे हैं। एक ओर जहाँ पुराना फैशन नए रूप में लोगों पर रंग जमा रहा है, वहीं दूसरी ओर बाजार में मौजूद रोजमर्रा की चीजों को नए लुक में उतारने की कवायद तेज हुई है।

बेल्ट फैशन की दुनिया का एक ऐसा ही स्टेटमेंट बनकर उभर रहा है। चाहे कॉलेज गोइंग यूथ हों, या ऑफिस जाने वाले लोग या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे। बेल्ट सभी की जरूरत है। इन दिनों वेस्टर्न वियर के साथ बेल्ट का चलन बढ़ा है। पहले जहाँ बेल्ट को सिर्फ काम की चीज समझकर यूज किया जाता था, वहीं अब फैशन के लिए भी बेल्ट का इस्तेमाल होने लगा है।

मार्केट में मौजूद बेल्ट की डिजाइन, लुक आदि पर ध्यान दें तो इस पर होने वाले नए प्रयोगों का स्पष्ट प्रभाव नजर आता है। अब बेल्ट को सिर्फ काम की चीज नहीं, बल्कि फैशन सिंबल के रूप में दर्जा दिया जाने लगा है। वहीं ऑफिस, कॉलेज और स्कूल के दायरे से निकलकर बेल्ट ने पार्टियों में भी अपना स्थान बना लिया है।

लड़कियों में जहाँ जालीदार और हल्के बेल्ट का फैशन है, वहीं लड़कों में सिंपल पर थोड़े फंकी लुक वाले बेल्ट चलन में हैं। इन बेल्ट्स की कीमत सौ रुपए से तीन सौ रुपए तक है। बच्चों की बात करें तो उनमें फंकी लुक वाले कलर्ड बेल्ट की डिमांड अधिक है। इसके अलावा बड़े बकल्स वाले बेल्ट भी इन दिनों खासे पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में सौ से डेढ़ सौ रुपए तक बक्कल की रेंज भी मौजूद है।

चौक बाजार स्थित न्यू लेदर सेंटर के जैद हसन ने बताया कि ऑफिस यूज के लिए सिंपल और शोबर बेल्ट की डिमांड अधिक है। वहीं, कॉलेज और स्कूल के लिए डिफरेंट कलर्स और प्रिंट वाले बेल्ट चलन में हैं। कॉलेज स्टूडेंट को फंकी स्टाइल वाले बेल्ट अधिक लुभा रहे हैं। यह बेल्ट्स बाजार में दो से चार सौ तक की रेंज में मौजूद हैं।

लेदर में सिंपल लुक वाले बेल्ट सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। अन्य बेल्टों के मुकाबले महंगे होने के बावजूद लेदर बेल्ट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। उन्होंने बताया कि यूथ में रफ एंड टफ लेदर की जगह स्मूद और रिंकल फ्री लेदर का क्रेज अधिक है। कलर्स की बात करें तो ब्लैक, ब्राउन, सिल्वर, गोल्डन, ह्वाइट, पीच और पिंक आदि जैसे बेल्ट भी पसंद किए जा रहे हैं। यह बेल्ट सौ से डेढ़ सौ रुपए तक आसानी से मिल जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi