Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वक्त की पहचान,बदलते परिधान

Advertiesment
हमें फॉलो करें परिधान

गायत्री शर्मा

WDWD
हर दिन बदलते फैशन से आज केवल युवा ही नहीं बल्कि बच्चे एवं बूढ़े भी अछूते नही है। अब वो दिन नहीं रहे जब महिलाएँ साड़ी,युवा पैंट-शर्ट तथा बुर्जुग धोती-कुर्ता पहने नज़र आते थे। आज बदलते परिवेश के साथ हमने अपने खान-पान, रहन-सहन और दिनचर्या में भी परिवर्तन कर लिया है।

यह होना भी चाहिए क्योंकि परिवर्तन से ही तो संसार गतिशील है, बशर्ते वह परिवर्तन जनहितकारी हो।आज हर कोई युवा और फैशनेबल दिखना चाहता है। भला कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो कम उम्र ‍िदखना नहीं चाहेगा ? फैशन की आड़ में हर शख्स़ अपनी उम्र को भूलाकर ‍िज़ंदगी को ‍जिंदादिली जीना चाहता है

आखिर हो भी क्यों ना! समय की मांग भी यही है क्योंकि यदि बढ़ती उम्र को स्वीकार कर‍िज़ंदगी के आनन्द को दरकिनार कर दिया जाए तो फिर क्या खाक मजा होगा ‍जिंदगी में? कुछ हद तक व्यक्ति की ' पर्सनेलिटी' व ' लुक' भी उसकी सोच व कार्यशैली को प्रभावित करता है। यदि हम समय-समय पर अपने पहनावे में आमुलचूल परिवर्तन करे तो नि‍श्चित ही हमारे सोच-विचारों में भी परिवर्तन आएगा।

इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम हमेशा महंगे कपड़े ही पहने। हम सस्ते कपड़ों को भी फैशनेबल बनाकर पहन सकते हैं ।
आजकल बाजार में कई सारे डिजाईनर्स के फैशनेबल कपड़े आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और वो भी हमारे बजट में। यदि आप ऑफिस में कार्य करते हैं तो भी आप अपने पहनावे में थोड़ा बहुत बदलाव लाकर अपने लुक को चेंज कर सकते हैं
  आज हर कोई युवा और फैशनेबल दिखना चाहता है। भला कौन ऐसा व्यक्ति होगा जो कम उम्र ‍‍‍दिखना नहीं चाहेगा ? फैशन की आड़ में हर शख्स़ अपनी उम्र को भूलाकर ‍िज़ंदगी को ‍जिंदादिली से जीना चाहता है...       


कैसा हो आपका पहनावा:-
हमारा पहनावा ऐसा होना चाहिए जो हमारे शरीर व उम्र के अनुरूप हो। कई बार ज्यादा फैशनेबल होने के चक्कर में हम लोगों के समक्ष हंसी का पात्र बनकर रह जाते है। अत: कपड़े ऐसे हो जो हम पर जंचे न कि ऐसे जिसमें हम आदमी कम और जोकर ज्यादा लगे

क्या करे बदलाव:-
अक्सर पैंट-शर्ट पहनने वाले युवा जींस-शॉर्ट कुर्ता, शॉर्ट शर्ट, टीशर्ट आदि पहनकर अपने को एक नया लुक दे सकते हैं। जींस का मतलब हमेशा स्कीनफीट जींस से ही नहीं होता है। आजकल बाजार में जींस की कई वैरायटी जैसे:- डेनिम जींस, काटॅन जींस, ट्रॉउजर्स आसानी से उपलब्ध है, जिन्हें अपनाकर हम कम्फर्ट और फैशनेबल महसूस कर सकते हैं

बदलते फैशन में खुद को आसानी से ढालने वाली लडकियाँ सूट के साथ शॉर्ट कुर्ता,चूड़ीदार सलवार-कुर्ता, जींस-कुर्ता आदि को ट्राय कर एक ट्रेंडी लुक पा सकती है।

जिंदगी को जिये तो खुल कर बिंदास बनकर जिये। परिवर्तन को नकारकर हम भला जिंदगी का मजा कैसे ले सकते है? इसलिए हमेशा खुश रहें, मस्त रहें, फैशनेबल रहें ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi