Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

दिवाली पर स्टाइलिश और पारंपरिक दिखने के लिए साड़ी से बने इन लेहेंगा सेट्स को जरूर करें ट्राई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Diwali Lehenga Designs

WD Feature Desk

, मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (17:38 IST)
Diwali Lehenga Designs : दिवाली के त्योहार पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक सबसे खास और अनोखा हो। अगर आप पारंपरिक साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, लेकिन उसे थोड़ा ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो साड़ी से बना लहंगा आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकता है। यह फ्यूजन स्टाइल न केवल आपको एक आकर्षक लुक देगा, बल्कि आपको भीड़ से अलग भी दिखाएगा। आइए जानते हैं, साड़ी से बने लहंगे के कुछ अनोखे और ट्रेंडिंग डिजाइनों के बारे में, जो दिवाली पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे। 
 
1. क्लासिक सिल्क साड़ी से बना लहंगा 
सिल्क की साड़ी का रॉयल लुक और उसका घेरदार रूप लहंगे के साथ बिल्कुल परफेक्ट मैच होता है। आप अपनी पुरानी सिल्क साड़ी का इस्तेमाल करके लहंगा बना सकती हैं, जिससे न केवल आप रीसायकल फैशन को बढ़ावा देंगी, बल्कि एक अनूठी स्टाइल भी पा सकेंगी। इस लहंगे के साथ हल्की जूलरी और ट्रेडिशनल कशीदाकारी ब्लाउज पहनें, जिससे आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक मिलेगा।
 
2. शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी लहंगा
अगर आपको हल्का और कंफर्टेबल पहनावा पसंद है, तो शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी से बना लहंगा आपके लिए परफेक्ट होगा। यह लहंगा बहुत ही एलिगेंट दिखता है और इसे पहनने भी बेहद आरामदायक होता है। इस लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा और स्टेटमेंट जूलरी आपके लुक को और खास बना सकते हैं।
 
3. कांजीवरम साड़ी का मॉडर्न ट्विस्ट
कांजीवरम साड़ी का भव्य और भारी काम एक फैंसी लहंगे के लिए परफेक्ट होता है। कांजीवरम साड़ी से बने लहंगे में आप पारंपरिक और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देख सकती हैं। इसे एक स्लीवलेस ब्लाउज या क्रॉप टॉप के साथ पहनें, और अपने लुक को स्टाइलिश चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कंप्लीट करें।
 
4. बनारसी साड़ी लहंगा
बनारसी साड़ी का चमकदार और भव्य लुक किसी भी महिला को दिवाली के खास मौके पर एक राजकुमारी जैसा फील देता है। बनारसी साड़ी से बना लहंगा न केवल आपको एक ट्रेडिशनल लुक देगा, बल्कि इसका घेर और कढ़ाई आपको भीड़ से अलग बनाएंगे। इस लहंगे के साथ एक कंट्रास्टिंग दुपट्टा और गोल्डन जूलरी पहनें, जिससे आपका पूरा लुक दिवाली की रोशनी के साथ दमकेगा।
 
5. पैचवर्क साड़ी से बना लहंगा
अगर आपके पास कुछ पुरानी साड़ियां हैं, तो उनका क्रिएटिव इस्तेमाल करके पैचवर्क लहंगा भी आप बनवा सकती हैं। इस लहंगे में विभिन्न साड़ियों के पैच को मिलाकर एक अनूठा डिजाइन तैयार किया जाता है। यह स्टाइल दिवाली के त्योहार पर आपको एक यूनिक और फंकी लुक देगा, जिससे आपकी क्रिएटिविटी भी झलकेगी। 
ALSO READ: Fancy Dupatta Styling : त्यौहारों में कुछ इस तरह करें अपने दुपट्टे को कैरी, जानें 5 बेहतरीन टिप्स 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली पर आपके घर की सुन्दरता में चार चांद लगा सकती हैं ये लाइट्स