ईयररिंग्स, झुमके व बालियां छोटी लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र कि लड़कियां और महिलाएं सभी रोजाना ही पहनती हैं। ईयररिंग्स पहनना भी एक तरह से श्रृंगार का हिस्सा ही है और इन्हें पहनकर आप चेहरे की सुंदरता बढ़ाना चाहती है। ऐसे में यदि आपने अपने फेस कट व चेहरे की बनावट के हिसाब से ईयररिंग्स नहीं चुनें, तो ये आपके चेहरे को खराब भी दिखा सकते है।
आइए, जानते हैं कि किस प्रकार के फेस शेप पर कौन से ईयररिंग्स जंचेंगे -
1. राउंड और चब्बी फेस
- इस तरह का फेस है तो मीडियम साइज व लंबे ईयररिंग्स पहनें, इससे आपके फेस को स्लिम लुक मिलेगा।
- ऐसे ईयररिंग्स जिनका बटन शेप हो पहनने से बचें।
- स्टड्स व गोल-गोल छोटे ईयररिंग्स पहनने से बचें।
- इस फेस कट पर ओवल शेप सर्कुलर ईयररिंग्स या हूप्स परफेक्ट लगते है।
2. चौकोर फेस
- इस शेप में फेस है तो ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट करें, जो चेहरे को सॉफ्ट लुक दें।
3. पतला और लंबा फेस
- इस शेप में फेस है तो ऐसे ईयररिंग्स पहनें, जो चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाएं।
- आपके लिए छोटे, राउंड स्टड्स, मीडियम साइज के हूप्स आदि परफेक्ट रहेंगे।
4. हार्ट शेप फेस
- आप शैंडेलियर पहन सकती है।
- इनवर्टेड ट्रायंगल शेप्ड ईयररिंग्स पहनने से बचें।
5. ओवल शेप फेस
- इस शेप में फेस है तो आप लकी हैं, क्योंकि इस फेस शेप पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। इस शेप के फेस पर अधिकतर ईयररिंग्स सूट करते है।