Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Diwali Fashion : दिवाली में साड़ी पहनने के ये 5 तरीके आपको देंगे डिफरेंट और स्टाइलिश लुक

हमें फॉलो करें Diwali Fashion : दिवाली में साड़ी पहनने के ये 5 तरीके आपको देंगे डिफरेंट और स्टाइलिश लुक
दिवाली का त्योहार बड़ी जोर-शोर के साथ मनाया जाता है। इस खास अवसर पर महिलाएं भी बिलकुल खास और डिफरेंट नजर आना चाहती है। दीपावली में हर महिला ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आना पसंद करती है। और जब भी ट्रेडिशनल ड्रेस का नाम आता है, तो ज़ुबान पर सबसे पहला नाम आता है साड़ी का, लेकिन हर बार एक ही स्टाइल में साड़ी पहनने से आपको डिफरेंट लुक नहीं मिलता। अगर आप चाहती है, इस दिवाली कुछ अलग अंदाज में नजर आना तो हम आपको यहां कुछ डिफरेंट साड़ी पहनने के तरीके बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप पा सकती है। डिफरेंट और एक दम स्टाइलिश लुक तो आइए जानते हैं.....
 
धोती स्टाइल साड़ी
 
फैशन की दुनिया में इस स्टाइल को महिलाएं बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। यह दिखने में बेहद स्टाइलिश नजर आती है। इस स्टाइल को पहनने के लिए आपके पास शिफॉन या जॉर्जेट की चमकदार साड़ी के साथ एक स्कीन टाइट पेंट होना जरूरी है। इसके साथ आप रेगुलर ब्लाउज की जगह टॉप या कॉलर वाले टॉप को चुन सकती हैं।
 
जलपरी स्टाइल साड़ी
 
अगर आपकी फिट बॉडी है तो जलपरी स्टाइल आप पर खूब जमेगी। यह साड़ी आपको एक फैशनेबल लुक देने में मदद करेगी। इसके लिए आप जॉर्जेट की साड़ी या मुलायम या ट्रासपरेंट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
 
रेट्रो लुक साड़ी स्टाइल कॉइल्ड साड़ी
 
रेट्रो साड़ी स्टाइल लड़कियों व महिलाओं की हमेशा से पहली पसंद बनी हुई है। इस साड़ी को कॉइल की तरह लपेटा जाता है। लपेटते वक्त इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि हर नया कॉइल अपनी लास्ट कॉइल से कुछ इंच ऊपर आएगा। इस तरह से पहनी गई साड़ी देखकर ऐसा लगता है कि इस साड़ी को पहनकर चलने में परेशानी आएगी लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है।
 
जैकेट के साथ साड़ी
 
कढ़ाईदार, वेलवेट या कॉलर जैकेट के साथ भी आप साड़ी ट्राई कर सकते है। आप कढ़ाईदार वाले जैकेट के साथ प्लेन शिफॉन साड़ी पहन सकती है। यह आपको बिलकुल डिफरेंट लुक देगा।
 
साड़ी और बेल्ट
 
क्लीस लुक पाने के लिए आप साड़ी के हिसाब से बेल्ट को बांधकर भी एकदम स्टाइलिश और डिफरेंट लुक पा सकती है। धातु, चमड़े की या सुनहरे कपड़े पर नेट के काम वाले और स्टोन्स जड़े बेल्ट का इस्तेमाल आप साड़ी  के ऊपर कर सकती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Diwali puja item list : दिवाली पूजन-सामग्री की संपूर्ण सूची