Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगर आप हैवीवेट हैं तो यह 8 फैशन टिप्स आपके लिए हैं...

हमें फॉलो करें अगर आप हैवीवेट हैं तो यह 8 फैशन टिप्स आपके लिए हैं...
webdunia

नम्रता जायसवाल

, सोमवार, 7 मई 2018 (16:45 IST)
अगर आप प्लस साइज हैं तो ऐसे कपड़े पहनें...  
ज्यादा वजन बढ़ जाने पर अक्सर युवतियां व महिलाएं खुद के बारे में असुरक्षित महसूस करती हैं। जिससे उनका आत्मविश्‍वास भी डगमगाने लगता है। कई बार आप किसी पार्टी में जाने से इसलिए कतराती हैं, क्योंकि आपको समझ नहीं आता कि आप ऐसा क्या पहनें, जिसमें अच्छी लगें। आप सोचती हैं कि ज्यादा वजन या मोटापे की वजह से आप पर कोई भी ड्रेस नही फबती, पार्टी में आप अच्छी नहीं लगती हैं और दूसरे सभी लोग आपसे बेहतर लगते हैं। प्लस साइज का शरीर होने से आपको लगता होगा कि आपके पास कपड़े पहनने के लिए ज्यादा विकल्‍प नहीं रहते, जो दूसरे दुबले-पतले शरीर वालों के पास होते हैं, लेकिन यकीन मानिए ऐसा कतई नहीं है कि हैवीवेट के साथ आप खुद को खूबसूरत नहीं दिखा सकतीं, आपको कपड़े खरीदते समय सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
 
आइए जानते हैं ऐसी ही काम की बातें, जिसे जानकर आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं और अच्छी दिखने पर आपका आत्मविश्‍वास खुद-ब-खुद बढ़ जाएगा।
 
1. ठीले कपड़े न पहनें
 
हैवीवेट होने पर कई महिलाएं अपनी साइज से भी बड़े व ढीले प्लस साइज कपड़े खरीद लेती हैं, क्योंकि आपको लगता है कि ऐसा करके आप अपनी चर्बी छुपा लेंगी, लेकिन आप यही गलती कर रही हैं। ढीले कपड़े आपको और भी बड़ा आकार का दिखाएंगे। आप हमेशा एकदम नाप व फिटिंग के ही कपड़े पहनें।
 
2. चुस्त कपड़े न पहनें
 
ढीले कपड़े न पहनें, लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं कि आप अधिक चुस्त कपड़े पहन लें। आपकी ड्रेस ज्यादा चुस्त होगी तो आपका ध्यान बार-बार अपनी ड्रेस को खींच कर सही करने में ही लगा रहेगा और ऐसे में बेवजह ही आप लोगों को अपने उन चर्बी वाले हिस्सों पर ध्यान देने पर मजबूर कर देंगी, जो दरअसल आप छुपाना चाहती हैं।
 
3. छोटे टॉप न पहनें
 
यदि आप वेस्टर्न ड्रेसेस पहन रही हैं, तब टॉप ऐसा पहनें जो हिप को कवर करें यानि थोड़ा लंबा टॉप व कुर्ता ही पहनें। कमर तक वाले टॉप आपका आकार खूबसूरत नहीं दिखाएंगे।
 
4. डार्क कलर पहनें
  
ऊपर से नीचे तक एक ही गहरा रंग आपको थोड़ा पतला दिखाने में मदद करेगा।
 
5. बड़े प्रिंट से बचें
 
ऐसे कोई भी कपड़े जिन पर बड़े आकार के छाप व प्रिंट हो, उन्हें पहनने से बचें। ऐसे कपड़े आपको और बड़ा दिखाएंगे। आप अभी हैवीवेट हैं तो छोटी प्रिंट के कपड़े आपको दुबला दिखाने में मदद करेंगे।
 
6. डार्क कलर की जींस खरीदें
 
अगर जीन्स खरीदें तो भी डार्क कलर जींस लें। लाइट रंगों की जींस आपके पैरों को बड़ा व मोटा दिखाएंगी।
 
7. स्कीन टोन का ध्यान रखें
 
कपड़ों का रंग अगर आपके स्कीन टोन से मिलता-जुलता हो तब भी आप आकर्षक लगेंगी।
 
8. बॉडी शेपर खरीद लें
 
बॉडी शेपर ड्रेस के अंदर पहना जाता है। यह आपकी शरीर के कर्वस को शेप में दिखाता है और आपको सुव्यवस्थित लुक देता है। इसे खरीदते हुए ध्यान रखें कि यह ज्यादा चुस्त भी न हो, जिससे कि आपके शरीर पर निशान ही पड़ जाएं। इसे हमेशा बाहर जाते समय हर ड्रेस के साथ पहनें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपकी कुंडली में है सरकारी नौकरी के योग