Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 5 March 2025
webdunia

वेडिंग सीजन में दिखें परफेक्ट इस तरह रखें अपना साड़ी लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेडिंग सीजन में दिखें परफेक्ट इस तरह रखें अपना साड़ी लुक
वेडिंग सीजन में हम सभी स्पेशल दिखना चाहते है जिसके लिए एक परफेक्ट ड्रेस का होना बेहद जरूरी हैं। अगर वेडिंग पार्टी में जाना हो तो ट्रेडिशनल ड्रेस ही लोग पहनना पसंद करते है जिसमें सबसे पहले नाम आता है साड़ी का। साड़ी कभी भी आउट नहीं होने वाली है। बात करें वेडिंग सीजन में हल्दी के फंक्शन, मेहंदी या सगाई की हर फंक्शन में महिलाएं साड़ी को पहनना ज्यादा पसंद करती है, तो आइए जानते है कुछ टिप्स जो वेडिंग सीजन में आपके काम आने वाले हैं....
  
व्हाइट सिल्क साड़ी
 
व्हाइट सिल्क साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत लगती है। अगर सिल्क व्हाइट साड़ी में गोल्डन कलर का बोर्डर हो तो ये साड़ी की खूबसूरती को और ज्यादा बड़ा देती है आप व्हाइट सिल्क साड़ी के साथ में हैवी गोल्डन चोकर और  इसके सेट के इयरिंग कैरी कर सकती है। इसके साथ ही फूल ट्रेडिशनल लुक के लिए गजरा लगाना न भूलें।
 
साड़ी के साथ ज्वेलरी ऐसे करें कैरी
 
एक परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी के साथ ज्वेलरी का सिलेक्शन बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप साड़ी के साथ चोकर, लॉन्ग नेकपीस, कंगन व इयरिंग कैरी कर सकती है। इसके साथ ही हेयरस्टाइल भी काफी मायने रखता है आप अपने साड़ी के हिसाब से हेयर स्टाइल कर सकती है। साड़ी के साथ बन बिलकुल परफेक्ट लुक देता है।
 
रेड एंब्रॉयडरी साड़ी
 
वेडिंग पार्टी में अक्सर लोग रेड कलर की साड़ी पहनना पसंद करते है,  अगर रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन  एंब्रॉयडरी बॉर्डर को तो ये आपकी साड़ी की खूबसूरती को कई ज्यादा बड़ा देती है।  आप इसके साथ स्ट्रिप डिजाइन वाला लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती है या आप अलग से स्टीच करवा सकती है। 
 
रेड और पिंक का कॉम्बिनेशन है
 
आप साड़ी में रेड और पिंक कलर का बार्डर भी ट्राई कर सकती है। ये एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। आप फ्लोरल एंब्रॉयडरी की साड़ी भी पहन सकती है। इसके साथ गोल्डन कलर के झुमके आपको बहुत खूबसूरत लुक देंगे।
 
शिमर साड़ी
 
पार्टी में शिमर साड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। ये साड़ी दिखने में काफी अच्छी और स्टाइलिश लगती है। आप चाहे तो पार्टी में ब्लैक कलर की शिमर साड़ी कैरी कर सकती है इसके साथ  ग्रे स्मोकी आई लुक और बन कैरी कर सकती है।
 
 बेल्ट स्टाइल
 
साड़ी के साथ बेल्ट अधिकतर लोगों को पसंद आ रहा है और ये स्टाइल ट्रेडिंग है। आप फ्लोरल प्रिंटिड साड़ी के साथ  व्हाइट बेल्ट स्टाइल कर सकती है। इसके साथ ही फुल स्लीव्स का ब्लाउज परफेक्ट लुक देगा।
 
 
 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर्दियों में करें गुड़ की चाय का सेवन होंगे बेहतरीन सेहत लाभ