Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सदाबहार है स्कर्ट का फैशन, जानिए आपके फिगर के लिए कौनसी स्कर्ट है परफेक्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सदाबहार है स्कर्ट का फैशन, जानिए आपके फिगर के लिए कौनसी स्कर्ट है परफेक्ट
स्कर्ट का फैशन कभी पुराना नहीं होता। ये हमेशा ही चलन में रहती हैं। स्कर्ट, परिधान का एक ऐसा हिस्सा है जो हर एक लड़की पर जंचती है, जरुरत है तो केवल अपने लिए सही तरह के स्कर्ट का चयन करने की। बाजार में विभिन्न प्रकार और डिजाइन की स्कर्ट उपलब्ध हैं।
 
यदि आपको यह मालूम हो कि आपके फिगर पर कौनसी स्कर्ट परफेक्ट लगेगी तो ऐसी स्कर्ट पहनकर आप अपनी पर्सनालिटी में चार चांद लगा सकती हैं। आइए, जानते हैं आपनी बॉडी के अनुसार कैसी डिजाइन वाली स्कर्ट आपको खरीदनी चाहिए- 
 
1. यदि आपकी फिगर 'आवरग्लास' शेप में है तब आप पर पेंसिल स्कर्ट खूब जंचेगी। यह आपके कर्वस से फिट होकर बहुत ही आकर्षक लुक देगी।
 
2. यदि आपकी फिगर 'स्लिम' शेप में है यानी कि आप दुबली हैं, तब आप पर A-Line स्कर्ट काफी सूट करेगी। इसमें आपका दुबलापन भी छिप जाएगा।
webdunia
 
3. यदि आपकी बॉडी का निचला हिस्सा भारी है यानी कि जांघें और हिप्स हैवी हैं, तब आप पर लांग A-Line स्कर्ट अच्छी लगेगी। यह आपके हैवी हिप्स को भी स्लेंडर लुक देने में मदद करेगी।
 
4. यदि आपकी फिगर 'एपल' शेप में है यानी कि शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी है, तब आप पर हाई-वेस्ट स्कर्ट  बेहतर लगेगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस जल्दबाजी में टूटा था श्री गणेश का एक दांत, पढ़ें कथा