Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप भी लग सकती हैं प्रेजेंटेबल?

बस, थोड़ा समय निकालें अपने आप के लिए

हमें फॉलो करें आप भी लग सकती हैं प्रेजेंटेबल?

रूपाली बर्वे

NDND
आयशा जब ऑफिस आते ही गुडमॉर्निंग कहती है तो सभी की नजर कुछ क्षण के लिए उसकी ड्रेस और मेकअप पर पड़ ही जाती है। दिखने में तो वो भी कुछ एक्सट्रा नहीं पर फिर भी एक अलग ही आकर्षण है उसमें सिर्फ उसकी लिविंग स्टाइल की वजह से। क्या आप भी आयशा की तरह प्रेजेंटेबल नहीं लग सकती?

जरूर लग सकती है परंतु आवश्यकता है सिर्फ इच्छा‍शक्ति की। माना, सभी के पास समय की कमी है परंतु कुछ टिप्स अपनाकर आप भी वेल ड्रेस और आर्कषक लग सकतहैं

वार्डरोब: सबसे पहले अपने वार्डरोब को सलीके से रखना सीखिए। कोशिश यह होनी चाहिए की अधिकतम ड्रेस प्रेस किए हो। और हर ड्रेस का दुपट्टा या साड़ी का ब्लॉऊज या फिर टॉप व कुर्ते के मैच का स्टोल साथ ही रखा हो ताकि आपको ऐनवक्त ढूँढने की मशक्कत न करने पड़े। जहाँ तक हो सके अपने तैयार कपड़े हेंगर पर टॉग कर रखें जिससे आपको बाहर निकलते वक्त ड्रेस का चयन करने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। और जो अनप्रेस्ड है उन्हें अलग खाने में रखिए। इससे आपका वार्डरोब हमेशा व्यवस्थित नजर आएगा।

webdunia
NDND
ज्वेलरी: रोजाना तो हम हैवी ज्वलेरी पहन कर घूम नहीं सकते। इसलिए बेहतर होगा, आप हैवी ज्वेलरी और लाइट ज्वेलरी का अलग-अलग बक्सा बनाकर रखें। और बनते कोशिश एक ही कलर की एसेसरीज जैसे बैंगल्स, ब्रैसलेट, ईयररिंग्स, बिंदी, हेयर बैंड साथ ही रखें तो आपको मैचिंग करने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

मेकअप: भले ही रोजाना मेकअप करने का वक्त मिल पाना बड़ा मुश्किल काम हो, फिर भी पाँच मिनट का समय निकालकर हल्का सा फाउंडेशन और उस पर कॉम्पैक्ट लगाकर एक प्यारा सा शेड लिपस्टिक का और ऑखों पर लाइनर की एक पतली परत तो चढ़ाई जा सकती है। और रोजाना एक ही तरह की हेयर स्टाइल बनाने की बजाय कुछ हल्के बदलाव किए जाए तो बात ही कुछ निराली होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi