Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दीपिका बनीं फैशन आइकन

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन
ND
फैशन मैगजीन मैरी क्लेयर के मैरी क्लेयर फैशन अवॉर्ड समारोह में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बेस्ट फैशन आइकॉन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया।

यहाँ के होटल लीला कैंपिंसकी में आयोजित एक भव्य समारोह में यह अवॉर्ड दिए गए। कार्यक्रम में फैशन जगत से जुड़ी अनेक हस्तियों ने शिरकत कर समारोह की शोभा बढ़ाई।

मैरी क्लेयर के इस बार के समारोह का थीम रहा इको फैशन जिसमें 10 प्रतिभाशाली डिजाइनरों के डिजायन किए हुए परिधानों को मॉडल्स ने प्रदर्शित किया। इको फैशन आज के समय की माँग बन गया है।



webdunia
ND
हर कोई इस ओर आकर्षित भी हो रहा है। मैरी क्लेयर का भी यही प्रयास रहा कि इको फैशन को ही इस बार का थीम रखा जाए।

नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्राकृतिक पदार्थों से बनाए गए परिधान यहां बहुत लोकप्रिय रहे। उपभोक्ताओं ने भी इस थीम की प्रशंसा की। दीपिका पादुकोण को बेस्ट फैशन आइकॉन ऑफ दा ईयर का अवॉर्ड दिया गया तो मॉडल लीजा हेडन को बेस्ट फैशन मॉडल का अवॉर्ड दिया गया।

मैरी क्लेयर इंडिया की संपादक नीना ने कहा कि हम इस समारोह को आयोजित कर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। यह इको फैशन सबका पंसदीदा और सबकी आर्थिक पहुँच के भीतर का है।

webdunia
ND


मशहूर डिजाइनर रितु कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, प्रबुद्ध दास गुप्ता को फैशन फोटोग्राफर ऑफ दा ईयर, रोहित बहल व मनीष अरोड़ा को बेस्ट फैशन शो स्टेजिंग, लिटल शिल्पा को बेस्ट एसेसरी डिजायनर, मनीष अरोड़ा को मोस्ट इनोवेटिव कलेक्शन, अब्राहम तथा पेरो बाय अनीथ अरोड़ा को बेस्ट इको फैशन डिजायनर का अवॉर्ड दि‍या गया।

कैनेल को बेस्ट इंटरनेशनल एसेसरी ब्रांड, लेनविन को बेस्ट इंटरनेशनल वूमेनवीयर ब्रांड, अमित अग्रवाल को बेस्ट डिजाइनर वेस्टर्नवीयर, गौरव गुप्ता को बेस्ट डिजायनर इंडियन वीयर, मनीष अरोड़ा को बेस्ट डिजायनर वेस्टर्नवीयर, सेबीसाची मुखर्जी को बेस्ट इंडियन वीयर तथा बेस्ट कोर्चर डिजायन के अवॉर्ड से नवाजा गया।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi