Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फि‍र उलझी लट...

बन और पोनीटेल हेयर स्टाइल फिर से ट्रेंड में

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन
ND
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने हेयर स्‍टाइल के मामले में अब बोरिंग को कर दिया है ट्रेंडी। आजकल बन और पोनीटेल हेयर स्टाइल फिर से ट्रेंड में है। साथ ही फिर आ गया लट को उँगलियों से मोड़ने का दौर। ट्रेडिशनल के साथ मॉड में भी जरूरी बन गई है उलझी लट।

हालिया रिलीज फिल्म 'आयशा' में सोनम कपूर के हेयस्टाइल पर हर लड़की की नजर पड़ी है। पूरी फिल्म में सोनम ज्यादातर समय साइड पोनीटल की हुई नजर आई हैं, जो कि लुकवाइज बेहद डिफरेंट नजर आता है। इस समय फिर से हेयर स्टाइल में एक नया चेंज हाई बन या पोनीटेल के रूप में देखने को मिल रहा है।

60 व 70 के दशक के इन हेयर स्टाइल में कुछ तब्दीलियाँ आई हैं जिससे ये बेहद नए लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें छोटी क्लिप्स, फ्रेंच नॉट और फ्लिक्स का उपयोग होने लगा है। साथ ही इन्हें थोड़ा ग्लैमरस लुक भी दिया जा रहा है। इस तरह की हेयर स्टाइल साड़ी से लेकर मिनी स्कर्ट, ट्राउजर-शर्ट, स्कर्ट के साथ-साथ इवनिंग गाउन्स के साथ भी सूट करते हैं।

इस तरह के हेयरस्टाइल को पसंद करने के पीछे कई तरह के कारण है। ब्यूटीशियन मीनाक्षी टुटेजा के अनुसार डीप नेक के ब्लाउज, चोली या सलवार सूट के ये डिजाइन इस तरह के हेयर स्टाइल से ज्यादा उभार पाते हैं। इसके साथ ही हैवी नेकलेस सेट गले में पहनने पर हाई बन,फ्रेंच नॉट जैसे हेयर स्टाइल से लुकवाइज दिखाई भी देते हैं और खूबसूरत भी लगते हैं।

आजकल पीठ या गर्दन पर टैटू बनवाने का फैशन भी जोरों पर है,ऐसे में इस तरह के हेयर स्टाइल से पूरे बाल गर्दन के ऊपर होते हैं जिससे टैटू को शो ऑफ करने में आसानी होती है।

कुछ समय पहले तक इस तरह के हेयर स्टाइल को लड़कियाँ बोरिंग हेयर स्टाइल कहती थीं। लेकिन जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसे अपना रही हैं तो जनरेशन वाय की गर्ल्स को भी ये पसंद आ रहा है।

webdunia
ND
सेवेंटीज के लुक वाली इन हेयर स्टाइल में फ्रंट पफ सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ब्यूटीशियन अलका भादुड़ी के अनुसार फ्रंट पफ के साथ पीछे के पूरे बालों को क्लचर या पिन के साथ ऊपर की ओर अटैच किया जाता है। साथ ही फ्रंट पफ से लट निकाला जाता है।

जो कि पहले के जमाने में आशा पारेख व सायरा बानो की खूबसूरती में चार-चाँद लगाते थे। वे अब 21 सेंचुरी की गर्ल्स को लुभा रहे हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल ट्रेडिशनल ड्रेसेस जैसे डिजाइनर साड़ी, हैवी लहँगा से लेकर वेस्टर्न वियर यानी इवनिंग गाउन के साथ भी सूटेबल होते हैं।

ये अंदाज हैं कुछ खास
* ऊँची सी पोनीटेल या मधुमक्खी के घोंसले जैसी हेयर स्टाइल।

* गर्दन के पास छोटा सा बन।

* सिर पर रखा ऊँचा सा जूड़ा।

* साइड या बीच की पोनीटेल।

* साइड में या माथे पर एक बालों की लट।

* एकदम ढीला-सा गर्दन पर ढलका हुआ जूड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi