Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युवा हैं टैटू के दीवाने

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन
ND
हाईटेक सिटी के युवा स्टाइल को लेकर बहुत संजीदा हैं। वह समय-समय पर इसमें परिवर्तन करते रहते हैं। इन दिनों युवाओं का एक बार फिर टैटू की ओर आकर्षण बढ़ रहा है। युवाओं के मुताबिक भीड़ से अलग दिखना है तो फैशन में बदलाव लाना जरूरी है।

टैटू पहले केवल हाई-फाई लोगों के हाथ, पाँव, कंधों आदि जैसी जगहों पर देखने को मिलते थे लेकिन अब तो मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे भी टैटू के शौकीन हो चुके हैं। इंटीरियर डेकोरशन का कोर्स कर रहीं स्तुति के अनुसार कॉलेज में सब एक जैसे दिखते हैं।

दस लोगों में अलग दिखना है तो कुछ स्टाइल में परिवर्तन करना जरूरी है। स्तुति ने बताया कि इसी वजह से कुछ ही हफ्तों पहले उसने अपने हाथों पर स्वास्तिक का निशान बनवाया है। जबसे उसने टैटू गुदवाया है हर दूसरा शख्स उसकी तारीफ करता है।

यही वजह है कि उसने अस्थाई रूप से अपने कंधे और गले के पीछे टैटू गुदवा लिया है। अंकुर के अनुसार अस्थाई टैटू का फायदा यह है कि आप कुछ-कुछ समय बाद विभिन्न डिजाइन के टैटू बनवा सकते हैं। टैटू आर्टिस्ट कपिल के मुताबिक अब तो मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को भी टैटू का शौक चढ़ गया है।

कुछ युवा अपनी पसंद के तो कुछ बुकलेट में देखकर टैटू के डिजाइन बनवाते हैं। कपिल ने बताया कि सबसे अधिक माँग ओम, स्वास्तिक, गुलाब के फूल, गायत्री मंत्र आदि की है। वहीं बच्चों में कार्टून कैरेक्टर की खूब माँग है। ऐसे टैटू हजार रुपए से लेकर 3 हजार रुपए में टैटू पार्लर में आसानी से बन जाते हैं।

कपिल के अनुसार टैटू गुदवाने से पहले इस बात का ख्याल जरूर रखें कि किसी लोकल पार्लर में इसे न गुदवाएँ। चूँकि‍ एक बार आपको कोई बीमारी हो गई तो फिर उसे सही कराना मुश्किल है। इससे त्वचा में एलर्जी व इंफेक्शन का डर रहता है। टैटू गुदवाना हो तो थोड़ा ज्यादा खर्च ही सही अच्छी जगह से ही गुदवाना चाहिए। ताकि आप टैटू का पूरा मजा भी ले पाएं और आपको किसी तरह का कोई खतरा भी न हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi