Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रैंप का जलवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें वामा
- संजय मेहरा

ND
ND
शनिवार रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक अर्थ आवर के चलते अंधेरे में डूबी साइबर सिटी रविवार की रात को रोशन रही। यहाँ के द लीला होटल में 'मिलियनेयर होम्स-2010' लग्जरी लिविंग एंड लाइफस्टाइल शो का आयोजन किया गया। इसमें मिस इंडिया एकता चौधरी समेत देश की कई नामी मॉडल्स ने मशहूर ड्रेस डिजाइनर रीना ढाका और मसाबा गुप्ता की डिजाइन की हुई कलेक्शन को लॉन्च किया।

निर्धारित समय से करीब एक घंटे बाद शुरू हुए इस फैशन शो को देखने के लिए दर्शकों की इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ी की लोगों को रैंप के तीनों ओर खड़े होकर ही शो देखना पड़ा। इस शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहाँ समय से घंटों पहले ही लोग शो कॉरिडोर में पहुँच चुके थे।

आयोजकों ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल्द ही पार्टी भी शुरू कर दी, जिसमें महिला पुरुषों के साथ-साथ युवक-युवतियों ने भी शिरकत की। इसके बाद करीब 9 बजे संगीत की धुनों पर रंगीन लाइटों के बीच मॉडल्स ने रैंप पर कदम रखे तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

एक के बाद एक मॉडल दोनों डिजाइनर-रीना ढाका और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के डिजायन किए परिधानों को पहनकर रैंप पर उतरीं। रीना ढाका ने अपने कलेक्शन में जहां वेस्टर्न कॉकटेल ड्रेसेज डिजाइन की हैं, वहीं मसाबा गुप्ता के डिजाइन में फ्यूजन इंडियन और वेस्टर्न का मिश्रण रहा। भारतीय पोशाक में सूट, साड़ी, लहंगा आदि इनके डिजाइनों में प्रमुख रहें।

शो में उपस्थित दर्शकों ने दोनों के ही कलेक्शन की जमकर तारीफ की। फैशन शो में जब मिस इंडिया एकता चौधरी और दिल्ली की मशहूर मॉडल अमनप्रीत, फिल्म 16 दिसंबर की अभिनेत्री दीपानिता शर्मा के साथ राष्ट्रीय स्तर की मॉडल आरुषि मिश्रा और अन्य मॉडल्स रैंप पर चलीं तो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई।

दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनका स्वागत किया। दो दिन तक चले इस 'मिलियनेयर होम्स-2010' समारोह के पहले दिन 'कर्मासूत्र' कार्यक्रम में लूई बैंक के जैज म्यूजिक पर मशहूर लावणी डांसर अदिति भागवत ने डांस किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi