Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लहँगा जो आप पर सजे

हमें फॉलो करें लहँगा जो आप पर सजे
- नीता रावत

NDND
शादी के दिन आकर्षक और खूबसूरत दिखने की तमन्ना हर लड़की की होती है। इसलिए इस खास दिन के लिए लहँगा-चोली भी कुछ खास होना चाहिए जैसे खास रंग, खास स्टाइल का चुनाव।

यदि वे आपके कॉम्प्लेक्शन और बॉडी शेप के अनुसार हों तो क्या कहने। चार चाँद लग जाएँगे बन्नों की खूबसूरती में।

* कॉम्प्लेक्शन :-
लहँगे का चयन करने से पहले बेहद जरूरी है कि आप अपनी त्वचा के रंग को ध्यान में रखें।

* गोरी रंगत के लिए :-
यदि आप गोरी हैं तो आप किसी भी रंग को चुन सकती हैं। आप पर हर रंग फबेगा। फिर भी सॉफ्ट पेस्टल रंग और मिड टोन आप पर खूब जँचेंगे। पीच, पिंक एक्वा, सॉफ्ट ग्रीन और आसमानी रंग आपके लिए परफेक्ट होंगे। अच्छा होगा कि ज्यादा गहरे रंग का चुनाव न करें।

यदि आपका गोरापन पीली रंगत लिए हुए हो तो डीप मेजेंटा, बरगंडी, मैट गोल्ड टच के साथ लहँगे पहनें। यदि आप ज्यादा गोरी हों तो पेस्टल और हल्के रंग न पहनें। ये आपकी गोरी रंगत को फीका कर देंगे।

  हाइट कम होने के कारण आपको छोटे और खड़ी लाइन वाले प्रिंट या कढ़ाई का चुनाव करना चाहिए। दुपट्टे को फोल्ड करके कंधे पर इस तरह डालें कि वह घुटनों तक आए और प्रिंट खड़े में हो। इस तरह आपका कद भी लंबा लगेगा।      
* गेहुँआ रंग :-
गेहुँए रंग वालों की खूबसूरती इमराल्ड ग्रीन, रूबी रेड, ब्राइट ओंरेंज, रस्ट, टरकॉइज और नेवी ब्लू से और भी निखर जाएगी। ज्यादा हल्के रंग या पेस्टल शेड आपकी रंगत को गहरा बनाते हैं इसलिए यह बात ध्यान में रखते हुए ही अपने लहँगे का चुनाव करें।

वहीं साँवली रंगत के लिए ब्राइट कलर्स उपयुक्त रहेंगे। सनशाइन येलो, गहरा लाल, मेजेंटा और ब्राइट ब्लू रंग आप पर खूब फबेंगे। वैसे बेज और व्हाइट भी आपकी रंगत को निखारेंगे।

* बॉडी शेप :-
लहँगे का चुनाव करते समय सिर्फ उसका रंग देखना ही काफी नहीं होता। यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि वह आपके शारीरिक आकार के अनुरूप है या नहीं।

* छोटे कद की लड़कियों के लिए :-
कम हाइट वाली लड़कियाँ अपने लहँगे और चोली के साथ किसी भी तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। हर नया ट्रेंड और स्टाइल अपना सकती हैं। आप घेरदार और स्लिम फिट दोनों ही तरह का लहँगा पहन सकती हैं।

चोली के रूप में स्ट्रेप (पट्टी वाले), वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर, डीप बैक आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। लेकिन यदि आप इनमें कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो फुल या थ्री फोर्थ स्लीव्स भी पहन सकती हैं।

हाइट कम होने के कारण आपको छोटे और खड़ी लाइन वाले प्रिंट या कढ़ाई का चुनाव करना चाहिए। दुपट्टे को फोल्ड करके कंधे पर इस तरह डालें कि वह घुटनों तक आए और प्रिंट खड़े में हो। इस तरह आपका कद भी लंबा लगेगा।

* पतली और लंबी लड़कियों के लिए :-
ज्यादा घेरवाला लहँगा पहनें, यह आपके व्यक्तित्व को सॉफ्ट लुक देगा। लंबी और पतली लड़कियाँ अपने लहँगे के लिए किसी भी तरह का फैब्रिक चुन सकती हैं। आपको लंबी कुर्ती नहीं पहनना चाहिए इससे आप और भी पतली लगेंगे।

दुपट्टा जितना हो सके, लंबा पहनें यह आपके व्यक्तित्व को और भी आकर्षक बनाएगा। अपनी लंबाई को और भी आकर्षक बनाना हो तो शेडेड टोन इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चोली पर बड़ी और चौड़ी बॉर्डर वाली कढ़ाई बनवा सकती हैं, यह सिर्फ लंबे कद वालों पर ही जँचता है।

* चौड़ी कद-काठी :-
आप अपने लहँगे के लिए क्रेप और जॉर्जेट के सॉफ्ट मटेरियल का चुनाव करें। गहरे शेड में डीप नेक आपको स्लिम लुक देगा। थ्री फोर्थ स्लीम, डीप नेक लेकिन चौड़ाई ज्यादा न हो, आपकी कद-काठी के लिए बेहतर होगा। लहँगे में बॉर्डर पतला हो और डिजाइन लंबाई में हो तो यह आपके शरीर को संतुलित बनाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi