Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समा के चावल (मोरधन) का उपमा बनाना है तो आजमाएं ये 6 सरल टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें समा के चावल (मोरधन) का उपमा बनाना है तो आजमाएं ये  6 सरल टिप्स
सामग्री : 
200 ग्राम मोरधन चावल, कसा हुआ नारियल, 1 चम्मच सौंफ पावडर, आधा चम्मच लाल मिर्च पावडर, 2 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 चम्मच जीरा पावडर, 1 नींबू का रस, सैंधा नमक स्वादानुसार, बारीक कटा हरा धनिया, देशी घी या तेल 1 चम्मच।
 
विधि : 
* सबसे पहले समा (मोरधन) चावल को धोकर मिक्सी में दरदरा पीस लें। 
 
* एक कड़ाही में घी या तेल गरम करके सौंफ व जीरा पावडर डाल दें। 
 
* कटी हरी मिर्च डालकर आवश्यकतानुसार पानी तथा समा के चावल डालें और लाल मिर्च, नमक डालकर चलाएं। 
* अब इसे 10-15 मिनट तक पकाएं।
 
* नींबू का रस डालें और चलाएं। मिश्रण जमने लायक होने पर गैस बंद कर दें।
 
* हरा धनिया व कसा हुआ नारियल बुरका कर समा (मोरधन) का फलाहारी उपमा सर्व करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्रत का खान-पान : चटपटी आलू-साबूदाना टिकिया बनाने की आसान विधि