Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

sawan fast recipe: सावन व्रत उपवास में बनाएं स्पेशल सिंघाड़े के आटे के आलू पकोड़े, पढ़ें आसान रेसिपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें sawan vart falahari recipe

WD Feature Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (09:04 IST)
Shravan upvas recipe: यहां आपके लिए एक सरल और स्वादिष्ट सावन व्रत उपवास की रेसिपी दी जा रही है, जिसे आप व्रत के दौरान आसानी से बना सकते हैं। सावन के महीने में लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और सोमवार व्रत या उपवास रखते हैं। इस दौरान सात्विक और फलाहारी भोजन किया जाता है।ALSO READ: सावन माह में क्या खाएं और क्या नहीं?
 
आइए यहां पढ़ें श्रावण व्रत स्पेशल, सिंघाड़े के आटे के आलू पकोड़े बनाने की सरल रेसिपी...
 
सामग्री:
• उबले आलू – 2 मध्यम आकार के
• सिंघाड़े का आटा – 1 कप
• सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
• हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
• अदरक – 1/2 टीस्पून (कद्दूकस की हुई)
• हरा धनिया – 1 टेबलस्पून (कटा हुआ)
• जीरा – 1/2 टीस्पून
• काली मिर्च – 1/4 टीस्पून
• पानी – आवश्यकता अनुसार
• घी या मूंगफली का तेल – तलने के लिए

विधि:ALSO READ: मधुमेह रोगियों को सावन व्रत में क्या खाना चाहिए, जानें डायबिटिक व्रत भोजन की सूची और 6 खास बातें
1. उबले हुए आलू को छीलकर अच्छे से मैश कर लें।
2. एक बाउल में सिंघाड़े का आटा लें, उसमें मैश किए हुए आलू डालें।
3. अब उसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, सेंधा नमक, काली मिर्च और जीरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
4. थोड़े-थोड़े पानी से बैटर तैयार करें। ध्यान रहे कि घोल न ज्यादा पतला हो न ज्यादा गाढ़ा।
5. कढ़ाई में घी या तेल गरम करें।
6. तैयार मिश्रण को छोटे-छोटे भागों में हाथ से या चम्मच से तेल में डालें और सुनहरा होने तक तलें।
7. पेपर टॉवल पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
 
परोसने का तरीका: अब सावन व्रत में स्पेशल तरह से बनाएं गए सिंघाड़े के आटे के इन तैयार आलू पकोड़े को व्रत वाली हरी चटनी या दही के साथ गरमा गरम परोसें।
 
टिप्स: तलने के लिए हमेशा मूंगफली का तेल या शुद्ध देसी घी का ही प्रयोग करें।ALSO READ: सावन 2025: व्रत डाइट में शामिल करें ये 7 प्रोटीन से भरपूर स्वादिष्ट डिशेस
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या हमेशा मल्टी ग्रेन आटे की रोटी खाना है सेहतमंद, जान लें ये जरूरी बात