अगर आपसे पूछा जाए कि परिवार में आपको सुपर हीरो कौन है तो शायद आपके दिमाग में सबसे पहले अपने पिता का ख्याल आएगा। पिता के बिना परिवार की कल्पना करना हमारे लिए मुश्किल है। हम अक्सर अपनी मां को परिवार की सभी जिम्मेदारियों का श्रय देते हैं पर कहीं-न-कहीं वो श्रय हमारे पिता भी डिज़र्व करते हैं। पिता का प्यार मां की ममता से काफी अलग होता है। शयद इसलिए कभी-कभी हम उनके प्यार को समझ नहीं पाते हैं या अपने प्यार को उनके प्रति दर्शा नहीं पाते हैं। पिता के कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस फादर्स डे आप इन बेहतरीन शायरियों के ज़रिए अपने पिता का दिन खास बना सकते हैं। चलिए देखते हैं इन खूबसूरत शायरियों को......
1. जो चाहूं वो मिल जाए, मुमकिन नहीं
यह किस्मत है कोई पापा का घर नहीं।
2. हर बच्चे को यह पता होता है,
अगर धरती है मां तो आसमान पिता होता है।
3. ठंड में सुबह की मिट्ठी नींद
छोड़कर जागते हुए देखा है
मैंने अपने पापा को,
सब कुछ भुलाकर,
काम पर जाते हुए देखा है
मैंने अपने पापा को..
4. सुना है कि पिता साथ हो
तो कांटा भी नहीं चुभता।
5. मेरी हंसी पापा का दिन बना देती है,
और उनकी हंसी मुझे..
जीने का रास्ता दिखा देती है।
6. ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों में था।
पापा हमारी कमाई से तो
ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
7. जेब खाली हो तो भी मैंने मना करते हुए नहीं देखा,
मेरे पिता जितना अमीर मैंने किसी को नहीं देखा।
8. मुझको रखा छांव में,
खुद तपते रहे धूप में,
मैंने भगवान देखा है,
अपने पिता के रूप में।