साहस और उत्साह से भरी जमैका ने FIFA Women World Cup फीफा महिला विश्व कप 2023 के ग्रुप-एफ मुकाबले में बुधवार को ब्राज़ील को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।ब्राज़ील की टीम 1995 के बाद पहली बार ग्रुप चरण में विश्व कप से बाहर हुई है, जबकि पिछले विश्व कप में अपने सभी मैच हारने वाले जमैका ने पहली बार दूसरे चरण में कदम रखा है।
मेलबर्न रेक्टेंगुलर स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में जमैका को सिर्फ एक अंक की ज़रूरत थी। जमैकाई टीम सिर्फ 27 प्रतिशत समय के लिये ही गेंद पर कब्ज़ा रख सकी, लेकिन उसके चु्स्त रक्षण ने ब्राज़ील को गोल का मौका नहीं दिया।
मैच के 79वें मिनट में जमैका की डिफेंडर एलिसन स्वाबी ने आत्मघाती गोल मारकर ब्राज़ील को बढ़त दिला दी थी, लेकिन जमैका की गोलकीपर ने अपनी टीम को हार से बचा लिया।
आखिरी सीटी बजते ही जमैका के सभी खिलाड़ी जीत की खुशी में घुटने के बल बैठ गये और कुछ देर बाद बॉब मार्ली के गाने 'वन लव' पर नाचकर जमैकाई फुटबॉल के इतिहास के एक बेहद महत्वपूर्ण पल का जश्न मनाया।(एजेंसी)