Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड महिला टीम को मिली घरेलू मैदान पर फीफा विश्वकप की पहली जीत, प्रधानंत्री भी थी स्टेडियम में

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड महिला टीम को मिली घरेलू मैदान पर फीफा विश्वकप की पहली जीत, प्रधानंत्री भी थी स्टेडियम में
, गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (16:37 IST)
FIFAWWC हन्ना विलकिन्सन के दूसरे हाफ में किये गये गोल की बदौलत न्यूजीलैंड फुटबॉल टीम ने यहां गुरुवार को महिला विश्व कप के पहले मैच में नार्वे को 1-0 से शिकस्त दी।

महिला विश्व कप में यह न्यूजीलैंड की पहली जीत है। ईडन पार्क स्टेडियम में रिकॉर्ड 42,137 दर्शक मौजूद थे जो न्यूजीलैंड में फुटबॉल मैच के लिए रिकॉर्ड संख्या है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस भी मैच देखने के लिये स्टेडियम में उपस्थित थे।
न्यूजीलैंड की महिला टीम ने इससे पहले आयोजित हुए पांच विश्व कप में हिस्सा लिया था लेकिन कोई मैच नहीं जीता था। दोनों टीमें विश्व कप में केवल एक बार ही आमने सामने हुई हैं जिसमें नार्वे ने 1991 में सह मेजबान टीम को 4-0 से पराजित किया था।मैच से कुछ घंटों पहले बृहस्पतिवार को सुबह एक व्यक्ति ने यहां एक ऊंची निर्माणाधीन इमारत में गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।(एपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

600 विकेट क्लब में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए कौन कौन कर चुके हैं यह कारनामा (Video)