Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहरा सफेद बिल्ला बताएगा फुटबॉल विश्वकप 2018 के विजेता का नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें बहरा सफेद बिल्ला बताएगा फुटबॉल विश्वकप 2018 के विजेता का नाम
सेंट पीटर्सबर्ग , शनिवार, 9 जून 2018 (19:35 IST)
सेंट पीटर्सबर्ग। विश्वकप फुटबॉल का खुमार छा चुका है। रूस में होने वाले इस फुटबॉल समर की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। फुटबॉल के विजेता को लेकर भविष्यवाणियां भी की जा रही हैं। रूस में शुरू हो रहे इस फुटबॉल महासमर में अब विजेता का नाम बहरा सफेद बिल्ला अकीलिस बताएगा।
 
जिस तरह 2010 में ऑक्टोपस पॉल ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की थी, उसी तरह अकीलिस भी विजेता का नाम बताएगा। टीमों के ध्वज चिह्नित बाउल में से अकीलिस विजेता को चुनेगा। अकीलिस भले ही बहरा हो, लेकिन उसके अनुमान सटीक रहते हैं। अब फुटबॉलप्रेमी इंतजार कर रहे हैं अकीलिस की भविष्यवाणी का। 
 
अकीलिस सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी करेगा। अकीलिस सुबह होने वाले मैचों की भविष्यवाणी करेगा। फुटबॉल प्रेमियों पर मैचों को लेकर खूब रोमांच रहता है। फुटबॉल विश्वकप मैचों के दौरान तरह-तरह के अं‍धविश्वास भी चलते रहते हैं।  (Photo Courtesy : Social Media) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूजा भट्ट ने बास्केटबॉल लीग में खरीदी दिल्ली की टीम