Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA WC 2018 : जगजाहिर है अमिताभ और अभिषेक का विश्वकप फुटबॉल प्रेम

हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : जगजाहिर है अमिताभ और अभिषेक का विश्वकप फुटबॉल प्रेम
, मंगलवार, 29 मई 2018 (19:36 IST)
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को क्रिकेट से कहीं ज्यादा प्रेम देशी खेलों से हैं। फीफा फुटबॉल का विश्वकप आते ही अमिताभ रोमांचित हो जाते हैं। सोशल मीडिया में उनका ये रोमांच बाकायदा झलकता भी है और वे ट्‍वीट करते नजर आते हैं।

 
 
अमिताभ बच्चन की सबसे पसंदीदा टीम ब्राजील है। जब 2014 के विश्व कप में ब्राजील अपने ही घर में सेमीफाइनल मैच जर्मनी से हारने के बाद के बाद तीसरे स्थान का मुकाबला भी नीदरलैंड्‍स से हार गया तो बिग बी बेहद निराश हो गए थे। 
 
ब्राजील के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अमिताभ ने ट्‍विटर पर लिखा था - 'ब्राजील के पास एक से एक शानदार खिलाड़ी होंगे, लेकिन उन्हें एक टीम के रूप में खेलने को प्रेरित करने के लिए आपको एक कोच की जरूरत है।’ 
 
सनद रहे कि फुटबॉल के जबदस्त फैन अमिताभ 71 वर्ष की उम्र में 4 बरस पहले अपने बेटे अभिषेक के साथ ब्राजील सिर्फ फुटबॉल के मैचों को देखने के लिए गए थे। उन्होंने आम दर्शक की भांति टिकट बुक कराया और फुटबॉल के जीवंत लम्हों का लुत्फ उठाया। 
 
विश्व कप में अपनी फेवरेट टीम की पराजय के बाद अमिताभ ने टिवट् किया था- 'कोपाकबाना बीच फेस्ट वापस लौटा हूं। एक बार फिर ब्राजील को हारते हुए देखा... इतना निराश और दु:खी हूं। इस टीम को क्या हो गया है।’
 
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं कह सकता हूं कि स्टेडियम के भीतर बैठने का अनुभव अविश्वसनीय है। इसके अनुभव को बयां नहीं किया जा सकता। मैच में स्टेडियम में काफी भीड़ भी थी। अभिषेक ने स्टेडियम के भीतर की तस्वीर पोस्ट की है जिसके नीचे लिखा है- ‘ओके। लेट्स गो।' 
 
सनद रहे कि अभिषेक बच्चन और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर में भी फुटबॉल को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी टीम चेन्नईयन एफसी के मालिक अभिषेक तो इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले गंभीरता से देखते हैं और ट्‍वीट भी करते हैं। अभिषेक की पसंदीदा टीम चेलसी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : विश्व विजेता टीम को मिलेंगे 2 अरब 56 करोड़ 13 लाख 14 हजार रुपए