दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल के महाकुंभ को शुरू होने में कुछ ही समय शेष बचा है। जैसे-जैसे यह नजदीक आ रहा है, इसका खुमार दर्शकों पर बढ़ता जा रहा है। विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए कड़ी मशक्कत करेंगी और कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा दिखाएंगे। भारत भले ही फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रहा हो लेकिन यहां भी फैंस के सिर पर फुटबॉल का फीवर जमकर बोल रहा है।
फीफा विश्व कप को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर की जा रही है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी गोल्डन बूट अपने नाम करेगा? टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को इस अवॉर्ड से नवाजा जाता है और इस बार कई स्टार खिलाड़ी गोल्डन बूट के दावेदार हैं जिनके बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए, जानते हैं कि इस बार कौन हो सकता है दावेदार?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल)-
रोनाल्डो पुर्तगाल टीम की तरफ से खेलते हैं। पुर्तगाल अब तक विश्व कप नहीं जीत सका है लेकिन किसी भी बड़े टूर्नामेंट में उनके स्टार खिलाड़ी को नज़रअंदाज करना बेहद मुश्किल रहता है। रोनाल्डो इस समय अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। वे इस वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट के दावेदारों में शामिल हैं।
लियोनेल मैसी (अर्जेंटीना)-
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मैसी के दुनियाभर में फैन हैं। मैसी का ये आख़िरी वर्ल्डकप भी हो सकता है, लिहाज़ा उनकी नज़र इसे यादगार बनाने पर होगी। इस सीज़न में मैसी ने कुल 47 गोल दागे हैं जिनमें 34 सिर्फ ला लीगा में आए हैं। मैसी को भी गोल्डन बूट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
जर्मनी के स्टार फुटबॉलर थॉमस मूलर ने 2010 फीफा विश्व कप में सभी को चौंकाते हुए गोल्डन बूट पर कब्ज़ा कर डाला था। जर्मनी को 2014 फीफा विश्व कप दिलाने का श्रेय मूलर को जाता है। इस सीजन में उन्होंने ने 16 गोल किए हैं। मूलर एक बार फिर जर्मनी को विजेता बनाकर गोल्डन बूट अपने नाम कर सकते हैं।
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी गोल्डन बूट के दावेदार हैं। हाल में उन्हें फ्रांस के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का भी सम्मान मिला है। नेमार के नाम अभी 53 अंतरराष्ट्रीय गोलों का रिकॉर्ड है। अगर फीफा वर्ल्डकप में नेमार का जादू चल गया, तो ब्राजील 6ठी बार वर्ल्डकप ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है।
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन इस समय शानदार फॉर्म में हैं। यह उनका पहला वर्ल्डकप है लेकिन इनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। टोटेनहम के लिए केन ने इस सीज़न में 50 मैचों में 43 गोल किए हैं। हैरी केन फिलहाल दुनिया के सबसे महंगे स्ट्राइकरों में शुमार हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए केन भी गोल्डन बूट की रेस में नजर आ रहे हैं।
एंटोइन ग्रीजमैन (फ्रांस)-
फीफा वर्ल्ड कप 2014 में फ्रांस को क्वार्टर फाइनल तक ले जाने में एंटोइन ग्रीजमैन का ख़ास योगदान था। एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलते हुए ग्रीजमैन ने औसतन हर सीजन में 28 गोल किए हैं। फ्रांस के लिए ग्रीजमैन ने यूरो 2016 में 6 गोल करके गोल्डन बूट अवॉर्ड जीता था। ग्रीजमैन अगर अपने इसी प्रदर्शन को फीफा वर्ल्ड कप में दोहरा देते हैं तो फिर फ्रांस इस बार भी कमाल कर सकता है और ग्रीजमैन गोल्डन बूट के दावेदार बन सकते हैं।