Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA WC 2018 : कप्तान कोलारोव के गोल से सर्बिया ने कोस्टारिका को हराया

हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : कप्तान कोलारोव के गोल से सर्बिया ने कोस्टारिका को हराया
, रविवार, 17 जून 2018 (23:20 IST)
समारा। कप्तान अलेक्सांद्र कोलारोव की दूसरे हाफ में लहराती फ्री किक पर किए बेहतरीन गोल की मदद से सर्बिया ने कोस्टा रिका को फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में रविवार को 1-0 से हरा दिया। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल कोलारोव ने 56वें मिनट में किया और अपनी टीम को पूरे तीन अंक दिला दिए।

डिफेंडर कोलारोव ने बाएं पैर से जो शॉट लगाया वह खिलाड़ियों की दीवार के ऊपर से लहराता हुआ गोल के दाएं ऊपरी हिस्से में समा गया और गोलकीपर केलर नवास कुछ नहीं कर सके। पिछले विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले कोस्टारिका ने बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।
 

निर्धारित 90 मिनट के बाद इंजरी समय में करीब आठ मिनट का खेल हुआ लेकिन सर्बिया ने अपना गोल बचाए रखा और तीन अंक हासिल कर लिए। सर्बिया और कोस्टा रिका की टीमों को मौजूदा विश्वकप में 'अंडरडॉग' माना जा रहा है और सर्बिया की जीत ने उसके लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इस ग्रुप की दो अन्य टीमें ब्राजील और स्विट्जरलैंड हैं। इस बीच ब्रानिस्लाव इवानोविच ने इस मैच में उतरने के साथ अपने 104 मैच पूरे कर लिए और सर्बिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

88 साल में पहली बार मैक्सिको ने विश्व कप में गत विजेता जर्मनी 1-0 को हराया