Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

FIFA WC 2018 : विश्व कप से पहले नेमार की वापसी से खुश ब्राजीली फुटबॉलप्रेमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neymar
, सोमवार, 4 जून 2018 (19:49 IST)
लीवरपूल। विश्व कप से 10 दिन पहले क्रोएशिया के खिलाफ अभ्यास मैच के जरिए वापसी करके 2-0 से जीत दिलाने वाले नेमार ने ब्राजील के फुटबॉलप्रेमियों की आशंकाओं को दूर कर दिया है। दाहिने पैर के ऑपरेशन के 3 महीने बाद नेमार ने टीम में वापसी की और क्रोएशिया पर जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
 
डिफेंडर थियागो सिल्वा ने रविवार को खेले गए इस मैच के बाद कहा कि इस तरह के खिलाड़ी की वापसी से कोई भी टीम राहत की सांस लेगी।
 
नेमार के फर्नांडिन्हो की जगह मैदान पर उतरने के बाद से ब्राजील ने आक्रामक खेल दिखाया। नेमार ने विलियन और गैब्रियल जीसस के साथ आक्रमण का मोर्चा संभाला और विश्व कप में भी यही तिकड़ी फॉरवर्ड लाइन में होगी। नेमार ने कहा कि मैं फिर फुटबॉल के मैदान पर लौटकर बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए काफी इंतजार किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी जीत