Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIFA WC QF में बुरे बर्ताव से बुरे फंसे अर्जेंटीना और नीदरलैंड, अब होगी कार्यवाही

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA WC QF में बुरे बर्ताव से बुरे फंसे अर्जेंटीना और नीदरलैंड, अब होगी कार्यवाही
, सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (12:44 IST)
ज्यूरिख/दोहा: अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने विश्व कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ खराब बर्ताव के लिये अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक जांच शुरू की है।

अर्जेंटीना शुक्रवार को लुसैल स्टेडियम में नीदरलैंड को पेनल्टी पर 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया, लेकिन आधिकारिक समय के बाद की कार्रवाई ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

खिलाड़ियों और कोचों के बीच 90 मिनट के अंत में फील्ड पर टकराव हुआ, जिसके बाद रेफरी ने लियोनेल मेसी सहित 17 खिलाड़ियों को येलो कार्ड दिखाया।
webdunia

फीफा ने अपनी जांच की पुष्टि करते हुए कहा,“फीफा अनुशासनात्मक समिति ने नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना विश्व कप मैच के दौरान फीफा अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 12 (खिलाड़ियों और अधिकारियों के कदाचार) और 16 (मैचों में व्यवस्था और सुरक्षा) के संभावित उल्लंघनों के कारण अर्जेंटीना फुटबॉल संघ के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।”

फीफा ने कहा कि मैच के दौरान फीफा अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 12 के संभावित उल्लंघनों को लेकर नीदरलैंड राष्ट्रीय टीम की भी जांच की जा रही है।डच टीम क्वार्टरफाइनल की हार के बाद विश्व कप से बाहर हो गयी है, जबकि अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना करना है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सुपरओवर में हराया, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर