दोहा: दक्षिण कोरिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले विश्वकप मैच से पहले ब्राजील के प्रशंसकों की शर्ट, ध्वज और बैनर पर महान फुटबॉलर पेले की तस्वीरों की धूम रही।
इन तस्वीरों में पेले ब्राजील के अपने साथियों के साथ विश्वकप ट्रॉफी लिए हुए हैं। यह 82 वर्षीय दिग्गज साओ पाउलो में सांस संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती है। ब्राजील से सोमवार की सुबह खबर आई कि वह अब पहले से बेहतर हैं।
ब्राजील के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए यह जश्न मनाने का कारण था। उन्होंने कतर में अपने इस महान खिलाड़ी के प्रति अपना सम्मान दिखाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ब्राजील के 35 वर्षीय प्रशंसक राफेल बिसान्हो ने कहा, हम यह सुनकर बहुत खुश हैं कि उनकी स्थिति अब पहले से बेहतर है। वह फुटबॉल के बादशाह हैं। वह फुटबॉल में हमारे सबसे बड़े प्रतीक हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर पहुंचेंगे। और हमें उनकी टीवी पर राष्ट्रीय टीम को खेलते हुए देखने की तस्वीर देखने को मिलेगी।
फैंस को दिया था पेले ने संदेश
पेले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने फैंस को मैसेज दिया था। उन्होंने लिखा था, 'मेरे दोस्तों, मैं सभी को शांत और सकारात्मक रखना चाहता हूं। मैं बहुत आशा के साथ मजबूत हूं और उपचार करवा रहा हूं। मुझे मिली देखभाल के लिए मैं पूरी मेडिकल और नर्सिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे ईश्वर पर काफी भरोसा है और दुनिया भर में आपसे मिले प्यार का हर संदेश मुझे ऊर्जा से भरपूर रखता है। सभी चीजों के लिए धन्यवाद।' इसके साथ ही उन्होंने फैंस से वर्ल्ड कप में ब्राजील का मैच देखने की अपील की थी।