Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA World Cup के दौरान इन 5 देशों के झंडे और जर्सी का क्रेज बढ़ा भारत में

भारत में भी विश्व कप फुटबॉल का खुमार, टीमों की जर्सी और झंडों की खूब हो रही बिक्री

हमें फॉलो करें FIFA World Cup के दौरान इन 5 देशों के झंडे और जर्सी का क्रेज बढ़ा भारत में
, सोमवार, 21 नवंबर 2022 (13:22 IST)
कोलकाता: फुटबॉल विश्व कप का खुमार कोलकाता में अपने चरम पर है और यहां का ‘मैदान बाजार’ विश्व कप के मेजबान कतर की गलियों की तरह हो गया है जहां प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ी की जर्सी और अलग-अलग देशों के झंडे खरीद रहे है।

ऐतिहासिक मैदान के एक कोने में स्थिति बाजार में अर्जेंटीना, ब्राजील, पुर्तगाल, जर्मनी और स्पेन जैसे देशों के झंडे और जर्सी खूब बिक रहे है।  फुटबॉल के जुनूनी प्रशंसक दुकानों के बाहर कतार लग कर खरीदारी कर रहे है।

मैदान बाजार के एक दुकानदार आजिज शेख ने कहा, ‘‘ हम पिछले एक सप्ताह से भारी मांग देख रहे हैं। अर्जेंटीना के झंडे और जर्सी की सबसे अधिक मांग है, इसके बाद ब्राजील का स्थान है। हम उम्मीद करते हैं कि यह जोश पूरे विश्व कप के दौरान जारी रहेगा।’’
webdunia

कोननगर निवासी दुलाल सरकार ने कहा, ‘‘मैंने अपने इलाके में और उसके आसपास प्रदर्शन के लिए फुटबॉल खेलने वाले सभी प्रमुख देशों के झंडे खरीदे हैं। मैं पिछले दो दशकों से इस टूर्नामेंट के दौरान ऐसा ही करता हूं।’’

शेख ने कहा कि पिछले चार दिनों से रोजाना औसतन करीब 500 जर्सी बिक रही हैं। टी-शर्ट और शॉर्ट्स वाले जर्सी सेट की बाजार में कीमत छह से आठ सौ रुपये है, सामान्य आकार के झंडे की कीमत 150 रुपये है।शेख ने कहा कि बाजार में दो साल के उम्र के बच्चों के लिए भी जर्सी  उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 300 रुपये प्रति सेट से शुरू होती है।

गरिया में रहने वाले एक आईटी पेशेवर सोहेल खान ने कहा, ‘‘हम क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) के बड़े प्रशंसक हैं, और पूरा परिवार फुटबॉल मैच देखते हुए रोनाल्डो के नाम वाला जर्सी पहनता है। इस विश्व कप के लिए मैंने अपने चार साल के बेटे के लिए भी एक जर्सी खरीदी है।’’

फुटबॉल प्रशंसकों ने कहा कि यह बाजार जर्सी, झंडे और अन्य सामानों के उचित कीमतों के कारण खरीदारों का पसंदीदा स्थान है। यहां की कीमत ई-कॉमर्स मंच से कम है।

क्लब स्तर पर फुटबॉल खेलने वाले अंकुर हाजरा ने कहा, ‘‘मैंने लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) की एक जर्सी सेट मैदान बाजार से 600 रुपये में खरीदी है। कई ई-कॉमर्स साइटों पर इसकी कीमत 1,100 रुपये से अधिक है।’’
webdunia

दुकानदारों ने बताया कि जर्सी पर नाम और नंबर छपवाने की भी भारी मांग है।इस बाजार में पिछले 12 साल से दुकान चलाने वाले शोएब ने कहा कि जर्सी पर 10 रुपये में एक अक्षर या नंबर छपा जा सकता है।

ऐसा ही खुमार केरल के भी कई शहरों और गांवों में देखने को मिल रहा है। जहां प्रशंसकों ने घरों को अर्जेंटीना और अपने पसंदीदा देशों के झंडे में रंग दिया।प्रशंसकों अपने चहेते फुटबॉल सितारों के जर्सी पहनने के साथ मेस्सी, नेमार और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों के विशाल कटआउट घरों के बाहर लगाये है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इक्वाडोर के फैन के जश्न से चिढ़ गए कतर के शेख, वीडियो हुआ वायरल