Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA WC Final रहा मेस्सी बनाम एमबाप्पे, एक को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो दूसरे को गोल्डन बूट

हमें फॉलो करें FIFA WC Final रहा मेस्सी बनाम एमबाप्पे, एक को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तो दूसरे को गोल्डन बूट
, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (13:48 IST)
लुसैल:अर्जेंटीना को 36 साल बाद विश्व कप दिलाकर अपना अधूरा सपना पूरा करने वाले लियोनेल मेस्सी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार जीता जबकि सर्वाधिक गोल करने वाले फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे को गोल्डन बूट मिला।

पहले मैच में सउदी अरब के हाथों मिली हार के बाद से शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुंचाने वाले और फाइनल में दो गोल करने वाले मेस्सी गोल्डन बॉल के हकदार बने।

फाइनल मैच की सुबह पूरी दुनिया की जुबां पर एक ही सवाल था कि मेस्सी का सपना पूरा होगा या नहीं। अपेक्षाओं के भारी दबाव के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने वाले मेस्सी विश्व कप के हर ग्रुप मैच और नॉकआउट मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। इसके साथ ही वह सर्वाधिक 26 विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
webdunia

फाइनल में दो पेनल्टी बचाने वाले अर्जेंटीना के एमिलियानो मार्तिनेज को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का गोल्डन ग्लव्स पुरस्कार मिला। एंजो फर्नांडिज को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।फ्रांस के 23 बरस के एमबाप्पे ने फाइनल में हैट्रिक समेत आठ गोल किये जिससे वह गोल्डन बूट के हकदार बने।

पेले ने विश्व कप फाइनल के बाद मेस्सी और एमबापे को बधाई दी

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के काइलियन एमबापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी।एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया। अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।
webdunia

पेले ने कहा, ‘‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेस्सी ने अपना पहला विश्वकप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय मित्र एमबापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था।’’

मेस्सी ने मैच में दो गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एमबापे ने दागे।पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया।पेले ने लिखा, ‘‘बधाई अर्जेंटीना। निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे।’’

एमबाप्पे ने पलटा पास, फाइनल मैच अतिरिक्त समय में खिंचा

काइलियान एमबाप्पे ने एक मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढत उतारते हुए फ्रांस की विश्व कप फाइनल में चमत्कारिक वापसी कराई और निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया था।

एमबाप्पे ने पहले 80वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और एक मिनट बाद दूसरा गोल करके स्कोर 2 . 2 कर दिया। इससे पहले अर्जेंटीना ने 80 मिनट तक 2 . 0 की बढत बना ली थी और लग रहा था कि लियोनेल मेस्सी अपने आखिरी विश्व कप में खिताब जीतने का सपना पूरा करने की ओर बढ रहे थे।
webdunia

लेकिन एमबाप्पे ने अर्जेंटीना के साथ दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे दर्शकों खासकर मेस्सी समर्थकों को स्तब्ध कर दिया था।अर्जेंटीना के लिये मेस्सी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया। इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा था।

मेस्सी के अब विश्व कप में पेले के समान 12 गोल हो गए हैं। वह एक ही विश्व कप में ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण के हर मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।मेस्सी का यह रिकॉर्ड 26वां विश्व कप मैच है और उन्होंने जर्मनी के लोथार मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा। वह 2006 से अब तक पांच विश्व कप में 13 गोल कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 साल की उम्र में थी हार्मोन की कमी, मैराडोना की बराबरी कर हुआ करियर का पिरकथा अंत