Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या कतर ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को पहला मैच हारने के लिए दी भारी भरकम रकम?

हमें फॉलो करें क्या कतर ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को पहला मैच हारने के लिए दी भारी भरकम रकम?
, शनिवार, 19 नवंबर 2022 (13:26 IST)
रविवार को कतर मध्यपूर्व का पहला ऐसा देश बन जाएगा जिसने फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी की। लेकिन इससे पहले ही उसके देश पर दाग लगने शुरु हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार कतर ने अपने पहले मैच के प्रतिद्वंदी एक्वाडोर को 60 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है, ताकि वह मेजबान देश की विजयी शुरुआत करा सकें।ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा ने यह दावा किया है।

ताहा के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस मैच को जीतने के लिए कतर ने करीब 7.4 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं।

इतना ही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि पहला मैच कतर 1-0 के अंतर से जीतेगा। यह गोल भी खेल के दूसरे भाग में आएगा यह जानकारी मिली है।

यह खबर मिलते ही सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर हास्यास्पद मीम्स बनने लगे। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि ना ही कतर और ना ही फीफा ने की है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इतिहास रचने के बाद एशियाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हुई मनिका बत्रा