Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फीफा विश्वकप के बाद अब Asian Cup 2023 की मेजबानी भी मिली कतर को

हमें फॉलो करें फीफा विश्वकप के बाद अब Asian Cup 2023 की मेजबानी भी मिली कतर को
, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (16:58 IST)
कुआला लंपुर: एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी क़तर फुटबॉल एसोसियेशन (क्यूएफए) करेगा। एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) ने सोमवार को यह घोषणा की।

एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन अब्राहिम अल खलीफा ने एएफसी कार्यकारी समिति की 11वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्यूएफए को उनकी सफल बोली पर बधाई दी। उन्होंने एशियाई फुटबॉल परिवार की ओर से इंडोनेशियााई फुटबॉल एसोसिएशन (पीएसएसआई) और कोरिया फुटबॉल एसोसिएशन (केएफए) की सराहना की। उनके प्रस्तावों के लिए।
webdunia

 

शेख सलमान ने कहा, “तैयारी में कम समय होने के कारण कड़ी मेहनत तुरंत शुरू हो जाती है। हमें विश्वास है कि क़तर अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और बेजोड़ मेज़बानी क्षमताओं के साथ एशिया के मुकुट रत्न की प्रतिष्ठा और कद के अनुरूप एक योग्य प्रदर्शन आयोजन करेगा।"उल्लेखनीय है कि कतर मौजूदा एएफसी एशियाई कप चैंपियन है। वह 1988 और 2011 के संस्करणों के बाद तीसरी बार महाद्वीप के सबसे प्रतिष्ठित पुरुष टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप की मैन ऑफ द सीरीज दीप्ति ने कहा, अब T20 World Cup भी ज्यादा दूर नहीं