मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 अप्रैल 2015 को पेनासोनिक कार्बन, मारुति सुजुकी, केयर्न इंडिया, ओएनजीसी, आईटीसी, जेके लक्ष्मी सीमेंट, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और ब्रुक लैबोरेट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
केयर्न इंडिया को 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 213 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 225 रुपए एवं 232 रुपए है। यदि यह 213 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 207 रुपए एवं 195 रुपए आ सकता है।
ओएनजीसी को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 314 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 321 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 314 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 311 और 305 रुपए आ सकता है।
आईटीसी को 349 रुपए के ऊपर खरीदें और 345 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 352 एवं 355 रुपए है। यदि यह 345 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 341 और 338 रुपए आ सकता है।
मारुति सुजूकी को 3530 रुपए के ऊपर खरीदें और 3507 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 3599 रुपए एवं 3645 रुपए है। यदि यह 3507 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3470 रुपए एवं 3390 रुपए आ सकता है।
पेनासोनिक कार्बन को 290 रुपए के ऊपर खरीदें और 286 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 297 रुपए एवं 304 रुपए है। यदि यह 286 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 281 रुपए एवं 272 रुपए आ सकता है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट को 356 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 361 रुपए एवं 368 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 348 रुपए एवं 341 रुपए आ सकता है।
ब्रुक लैबोरेट्रीज को 54 रुपए के ऊपर खरीदें और 52 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 57 रुपए एवं 59 रुपए है। यदि यह 52 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 50 रुपए एवं 49 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 949 रुपए के ऊपर खरीदें और 940 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 954 रुपए एवं 962 रुपए है। यदि यह 940 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 935 रुपए एवं 930 रुपए आ सकता है।
एक्सिस बैंक को 529 रुपए के ऊपर खरीदें और 523 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 536 रुपए एवं 545 रुपए है। यदि यह 523 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 519 रुपए एवं 511 रुपए आ सकता है।