मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 जून 2015 को सेंचुरी टेक्सटाइल्स, बजाज ऑटो, एस्सार ऑयल, आइनोक्स विंड, मांधना इंडस्ट्रीज, जॉयडस वेलनैस, एबीजी शीपयार्ड और यूपीएल पर दांव लगा सकते हैं।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 606 रुपए के ऊपर खरीदें और 596 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 613 रुपए एवं 626 रुपए है। यदि यह 596 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 588 रुपए एवं 575 रुपए आ सकता है।
बजाज ऑटो को 2295 रुपए के ऊपर खरीदें और 2255 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2315 रुपए एवं 2350 रुपए है। यदि यह 2255 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2235 और 2175 रुपए आ सकता है।
एस्सार ऑयल को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 132 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 147 रुपए एवं 156 रुपए है। यदि यह 132 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 126 और 110 रुपए आ सकता है।
आईनोक्स विंड को 407 रुपए के ऊपर खरीदें और 402 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 419 रुपए एवं 429 रुपए है। यदि यह 402 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 395 और 380 रुपए आ सकता है।
जायडस वेलनैस को 922 रुपए के ऊपर खरीदें और 913 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 975 रुपए एवं 1029 रुपए है। यदि यह 913 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 865 और 805 रुपए आ सकता है।
मांधना इंडस्ट्रीज को 252 रुपए के ऊपर खरीदें और 249 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 258 रुपए एवं 265 रुपए है। यदि यह 249 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 246 और 237 रुपए आ सकता है।
एबीजी शीपयार्ड को 181 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 187 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 173 और 165 रुपए आ सकता है।
यूपीएल को 525 रुपए के ऊपर खरीदें और 516 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 532 रुपए एवं 541 रुपए है। यदि यह 516 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 509 और 493 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन सौजन्य : मोलतोल.इन