Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

हमें फॉलो करें आठ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई , बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (08:18 IST)
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 8 अप्रैल 2015 को एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, टाटा स्‍टील, श्रीनिवास हेतचेरिज, अलंकित, जिंदल स्‍टील, सेसा स्‍टरलाइट, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस और केईआई इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं।
 
एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 181 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 187 रुपए एवं 190 रुपए है। यदि यह 181 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 175 रुपए आ सकता है।
 
टाटा स्‍टील को 334 रुपए के ऊपर खरीदें और 328 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 339 रुपए एवं 346 रुपए है। यदि यह 328 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 324 और 315 रुपए आ सकता है।
 
श्रीनिवास हेतचेरिज को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 123 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 129 रुपए एवं 133 रुपए है। यदि यह 123 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 120 और 116 रुपए आ सकता है।
 
अलंकित को 235 रुपए के ऊपर खरीदें और 232 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 229 रुपए एवं 225 रुपए आ सकता है।
 
जिंदल स्‍टील को 165 रुपए के ऊपर खरीदें और 161 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 171 रुपए एवं 178 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 156 रुपए एवं 147 रुपए आ सकता है।
 
सेसा स्‍टरलाइट को 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 200 रुपए एवं 204 रुपए है। यदि यह 194 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 190 रुपए एवं 186 रुपए आ सकता है।
 
एसकेएस माइक्रोफाइनेंस को 515 रुपए के ऊपर खरीदें और 498 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 531 रुपए एवं 550 रुपए है। यदि यह 498 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 482 रुपए एवं 449 रुपए आ सकता है।
 
केईआई इंडस्‍ट्रीज को 77 रुपए के ऊपर खरीदें और 72 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 86 रुपए है। यदि यह 72 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 68 रुपए एवं 60 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi