मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 10 सितंबर 2015 को ओजस एसेट, टाटा मोटर्स, चेन्नई पेट्रोलियम, कंटेनर कार्पोरेशन और रिलायंस कम्युनिकेशंस पर दांव लगा सकते हैं।
टाटा मोटर्स को 347 रुपए के ऊपर खरीदें और 340 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 353 रुपए एवं 359 रुपए है। यदि यह 340 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 335 रुपए एवं 328 रुपए आ सकता है।
चेन्नई पेट्रोलियम को 228 रुपए के ऊपर खरीदें और 219 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 235 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 219 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 210 और 200 रुपए आ सकता है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस को 63 रुपए के ऊपर खरीदें और 60 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 66 रुपए एवं 70 रुपए है। यदि यह 60 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 57 और 52 रुपए आ सकता है।
कंटनेर कार्पोरेशन को 1390 रुपए के ऊपर खरीदें और 1375 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1427 रुपए एवं 1454 रुपए है। यदि यह 1375 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1360 और 1315 रुपए आ सकता है।
ओजस एसेट को 442 रुपए के ऊपर खरीदें और 437 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 456 रुपए एवं 465 रुपए है। यदि यह 437 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 430 रुपए और 414 रुपए आ सकता है।