मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 1 जून 2016 को टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, केनेरा बैंक, टाटा स्टील, सुदर्शन कैम और जस्ट डॉयल पर दांव लगा सकते हैं।
केनेरा बैंक को 208 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 213 रुपए एवं 220 रुपए है। यदि यह 200 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 196 रुपए एवं 185 रुपए आ सकता है।
टाटा स्टील को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 330 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 340 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 330 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 325 और 316 रुपए आ सकता है।
जस्ट डॉयल को 684 रुपए के ऊपर खरीदें और 667 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 696 रुपए एवं 713 रुपए है। यदि यह 665 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 655 और 626 रुपए आ सकता है।
सुदर्शन कैम को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 138 रुपए एवं 144 रुपए है। यदि यह 127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 123 और 115 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स डीवीआर को 315 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 321 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 307 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 303 और 292 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 460 रुपए के ऊपर खरीदें और 455 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 466 रुपए एवं 475 रुपए है। यदि यह 453 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 449 और 437 रुपए आ सकता है।