Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चांदी पांच साल के निचले स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें silver
नई दिल्ली , मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (14:55 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर जारी दबाव के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए उतरकर 25130 रुपए प्रति दस ग्राम तथा चांदी 450 रुपए लुढ़ककर लगभग पांच साल के निचले स्तर 33750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
एशियाई बाजारों में आरंभिक कारोबार में दबाव में रहने के बाद सोने में थोड़ा सुधार देखा गया और मनीला में यह 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1087.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, अभी भी यह साढ़े पाँच साल के निचले स्तर 1077 डॉलर प्रति औंस से एक प्रतिशत ही ऊपर है।
 
वहीं, अमेरिकी सोना वायदा में गिरावट रही और यह 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 1087 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सोमवार को अमेरिका में जारी विनिर्माण गतिविधियों के आंकड़े उम्मीद से कम रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बाजार को सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस कारण पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। इस दौरान चांदी हाजिर 0.3 प्रतिशत चढ़कर 14.52 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi