Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आज दांव लगाएं इन 9 शेयरों पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार

मोलतोल डॉट इन

FILE
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक मंगलवार को पोनी शुगर, सीमेंस, बर्जर पेंटस, बैंक ऑफ इंडिया, पीडिलाइट इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्‍नालॉजिज, अदानी पोटर्स एंड सेज, कोलटे पाटिल पर दांव लगा सकते हैं।

बर्जर पेंटस को 197 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 198 रुपए एवं 201 रुपए है। यदि यह 193 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 रुपए एवं 188 रुपए आ सकता है।

बैंक ऑफ इंडिया को 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 323 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 332 रुपए एवं 339 रुपए है। यदि यह 322 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 319 रुपए एवं 311 रुपए आ सकता है।

सीमेंस को 586 रुपए के ऊपर खरीदें और 577 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 592 रुपए एवं 602 रुपए है। यदि यह 575 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 570 रुपए एवं 557 रुपए आ सकता है।

पीडिलाइट इंडस्‍ट्रीज को 261 रुपए के ऊपर खरीदें और 256 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 267 रुपए एवं 273 रुपए है। यदि यह 255 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 251 और 241 रुपए आ सकता है।

एचडीएफसी बैंक को 644 रुपए के ऊपर खरीदें और 640 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 653 एवं 664 रुपए है। यदि यह 637 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 632 और 620 रुपए आ सकता है।

एचसीएल टेक्‍नालॉजिज को 804 रुपए के ऊपर खरीदें और 795 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 807 एवं 815 रुपए है। यदि यह 792 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 785 और 780 रुपए आ सकता है।

अदानी पोटर्स एंड सेज को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 137 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 141 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 1137 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 135 रुपए एवं 133 रुपए आ सकता है।

कोलटे पाटिल (बीएसई कोड 532924) को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 104 रुपए एवं 107 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 99 रुपए एवं 95 रुपए आ सकता है।

पोनी शुगर (बीएसई कोड 532460) को 387 रुपए के ऊपर खरीदें और 384 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 412 रुपए एवं 438 रुपए है। यदि यह 383 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 360 रुपए एवं 335 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन

सौजन्य : मोलतोल.इन


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi